दीपिका पादुकोण की तरह चेहरे पर शीट मास्‍क लगाएं और पाएं ग्‍लोइंग स्किन और जवां निखार

अगर आप भी दीपिका पादुकोण की तरह स्किन चाहती हैं, तो उनकी तरह अपने चेहरे पर सिल्‍वर शीट मास्‍क लगाकर ग्‍लोइंग स्किन और जवां निखार पा सकती हैं। 

deepika padukone sheet mask main

कोरोना वायरस के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। यहां तक कि बॉलीवुड सेलेब्‍स भी अपने घर में ही मौजूद हैं। ऐसे में अपनी फिटनेस और स्किन की देखभाल के लिए सेलेब्‍स खुद से ही टिप्‍स अपना रहे हैं। इतना ही नहीं समय-समय पर वह अपने फैंस के साथ ब्‍यूटी केयर और फिटनेस टिप्‍स सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्‍यम से शेयर भी कर रहे हैं। ऐसा इसलिए ताकि फैन्‍स भी उनसे इंस्‍पायर होकर खुद की अच्‍छी से केयर कर सकें। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में दीपिका ने चेहरे पर सिल्‍वर मास्‍क लगाकर एक फोटो अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है। कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा है, 'वीकेंड के लिए तैयार हो रही हूं।' अगर आप भी दीपिका की तरह ग्‍लोइंग स्किन चाहती हैं, तो सिल्‍वर फॉयल शीट मास्‍क को अपने चेहरे पर ट्राई कर सकती हैं। आइए इस शीट मास्‍क के फायदे और घर में आसानी से बनाने के तरीके के बारे में जानें।

इसे जरूर पढ़ें: Beauty Tips: इस DIY शीट मास्क से कोमल त्वचा और यंग लुक पाएं

View this post on Instagram

Gearing up for the weekend...🥳 #selfie #selflove #selfcare

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onJun 12, 2020 at 6:54am PDT

आजकल शीट मास्‍क सबसे ट्रेंडी स्किन केयर प्रोडक्‍ट हैं, और हो भी क्‍यों नहीं? न केवल इसे लगाना आसान होता है, बल्कि ये बहुत ज्‍यादा असरदार भी है। फेस मास्‍क स्किन केयर का सबसे अच्‍छा ट्रीटमेंट है। सही फेस मास्‍क लगाने से त्‍वचा हाइड्रेट होती है, एक्‍स्‍ट्रा ऑयल दूर होता है और पोर्स की उपस्थिति में सुधार करने में मदद मिलती है। आप हफ्ते में एक बार इस मास्‍क का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। लेकिन अगर आपका चेहरा बहुत ज्‍यादा डल है तो इसे हफ्ते में दो बार भी लगाया जा सकता है। ज्‍यादातर महिलाएं इसे बाजार से खरीदकर इस्‍तेमाल करती हैं, लेकिन अब आपको इसे बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं, क्‍योंकि आज हम आपको घर में ही शीट मास्‍क बनाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं। आप अपनी किचन में इस्‍तेमाल होने वाले एल्युमिनियम फॉयल से खुद का शीट मास्क बना सकती हैं। आइए एल्युमिनियम फॉयल का उपयोग करके मास्‍क बनाने का सुपर सरल तरीके के बारे में जानें।

DIY शीट मास्क के लिए सामग्री

  • एल्युमिनियम फॉयल
  • कैंची
deepika padukone sheet mask inside

DIY शीट मास्क बनाने और लगाने का तरीका

  • अपने चेहरे को पूरी तरह से कवर करने के लिए एल्युमिनियम फॉयल को काट लें।
  • फॉयल को आधा लंबाई में मोड़ो। शीट मास्क को चेहरे पर लगाकर आंख, नाक और मुंह के छेद चेक करके काट लें।
  • इस्‍तेमाल करने से पहले लगभग एक घंटे के लिए इस शीट मास्क को फ्रीज़र में रखें।
  • अब इसे अपने चेहरे पर लगा लें।
  • कुछ देर बाद इसे हटा लें।

हालांकि, इस शीट मास्क में वास्तव में सीरम नहीं होते हैं, लेकिन ठंडे एल्युमिनियम फॉयल आपके पोर्स को अस्थायी रूप से टाइट करने में मदद करते हैं, और इसके इस्‍तेमाल से आपके चेहरे पर ग्‍लो आ जाएगा। यह चेहरे पर जमा गंदगी को साफ करने में मदद करता है। साथ ही यह ब्राइटनिंग शीट मास्क आपकी त्वचा की टोन को बैलेंस करने में मदद करता है। इसके अलावा यह चेहरे को अच्‍छे से हाइड्रेट करने में मदद करता है। किसी भी पार्टी या फंग्‍शन में जाने से पहले इस DIY शीट मास्क का उपयोग करना सही है, क्योंकि यह तुरंत आपके चेहरे को ग्‍लोइंग बनाता है। दीपिका पादुकोण की तरह इस शीट मास्‍क को लगाकर आप भी ग्‍लोइंग स्किन और जवां निखार पा सकती हैं। ब्‍यूटी से जुड़ी इस तरह की जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP