इस समय में लॉकडाउन के चलते देश की ज्यादातर महिलाएं घरों में हैं। घर में रहते हुए फिजिकल एक्टिविटी में कमी आ सकती है और इसका असर त्वचा पर भी नजर आ सकता है। इस समय में ब्यूटी पार्लर भी बंद हैं और बाजार से ब्रांडेड स्किन केयर कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स भी खरीदे नहीं जा सकते। अगर आपको लग रहा है कि इन कारणों से आप अपनी त्वचा की देखभाल नहीं कर पाएंगी तो परेशान ना हों। आप घर बैठे DIY शीट मास्क से ना सिर्फ त्वचा को सॉफ्ट बनाए रख सकती हैं, बल्कि यंग लुक भी पा सकती हैं। आइए जानते हैं कि त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए आप किस तरह से घर पर DIY शीट मास्क तैयार कर सकती हैं और कैसे इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
त्वचा का नेचुरल ग्लो बढ़ाने में मददगार हैं DIY शीट मास्क
अगर आप घर के कामों में बहुत ज्यादा बिजी रहती हैं और आपके पास स्किन केयर के लिए ज्यादा टाइम नहीं होता, तो आप आसानी से DIY शीट मास्क के जरिए त्वचा को कोमल बनाए रख सकती हैं। इसके लिए आप टेबलेट फॉर्म में आने वाले शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ग्लोइंग स्किन और मजबूत बालों के लिए ब्राउन राइस का पैक है बेहद असरदार
अगर शीट मास्क ना हों तो भी आप घर पर मुलायम सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। DIY शीट मास्क का इस्तेमाल करने से त्वचा को सॉफ्ट बनाए रखने वाले गुणकारी तत्वों का असर लंबे समय तक बना रहता है और इससे त्वचा को डीटॉक्स करने के साथ कुदरती तरीके से त्वचा का ग्लो बढ़ाने में मदद मिलती है।
एंटी एजिंग शीट मास्क बनाने के लिए सामग्री
अगर आप त्वचा को जंवा बनाए रखना चाहती हैं तो आप आसानी से घर पर शहद से DIY शीट मास्क तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको शहद के साथ पानी और Rosehip seed oil की जरूरत होगी।
इसे जरूर पढ़ें:पिंपल्स से छुटकारा और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आज ही आजमाएं भिंडी का फेस पैक
इस तरह बनाएं एंटी एजिंग शीट मास्क
सबसे पहले एक बर्तन में एक चौथाई कप साफ पानी लें। इसमें आधा चम्मच शहद और 5-7 बूंद rosehip oil तेल डालें। इसके बाद इस मिश्रण को अच्छी तरह मिला दें। अब इसे मिश्रण में मास्क डुबाएं और हल्का सा निचोड़ने के बाद चेहरे पर रख लें। इस मास्क को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें। आप चाहें तो आधा घंटे के लिए भी इसे चेहरे पर बनाए रख सकती हैं।
इस शीट मास्क से त्वचा को डीप नरिशमेंट मिलेगा। इसके बाद शीट को चेहरे पर से हटा लें और चेहरा सामान्य पानी से धो लें। आप पाएंगी कि आपका चेहरा ग्लो करने लगा है। हफ्ते में एक बार इस मास्क का इस्तेमाल करने से त्वचा के दाग-धब्बे हल्के पड़ जाते हैं और त्वचा की रंगत भी निखरी नजर आती है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों