भारत में गोरे रंग पर बहुत ज़ोर दिया जाता है। भारत दुनिया के उन देशों में से एक है जहां फेयरनेस क्रीम्स का मार्केट बहुत ज्यादा फैला हुआ है। ऐसे में गाहे-बगाहे किसी भारतीय सेलेब का एड भी दिख जाता है जो फेयरनेस क्रीम्स को एंडोर्स करते रहते हैं। बचपन से लेकर अभी तक मैंने भी टीवी पर कई फेयरनेस क्रीम्स एड देखे हैं और शायद आपने भी देखे ही होंगे। ऐसे फेयरनेस प्रोडक्ट्स को खरीदा भी है, अपने रंग को लेकर कॉन्फिडेंस बहुत बाद में आया है। ऐसा कॉन्फिडेंस जो हर इंसान में होना चाहिए। पर अक्सर फेयरनेस क्रीम्स के विज्ञापन देख हमें लगता है कि शायद ये हमारे लिए कुछ बेहतर कर सकती हैं। बॉलीवुड एक्टर अभय देओल ने इस तरह के फेयरनेस क्रीम्स एन्डोर्समेंट्स के ऊपर तंज कसा है।
एक्टर अभय देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है और एक अहम सवाल पूछा है, 'क्या आपको लगता है कि भारतीय सेलेब्स फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करना बंद कर देंगे?' ये सवाल कई लोगों के लिए आइने की तरह हो सकता है। यकीनन बॉलीवुड के कई सेलेब्स फेयरनेस क्रीम्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करते हैं। अभय देओल ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर डिटेल में ये बताया है कि भारत के सर्च ट्रेंड्स क्या हैं और क्यों फेयरनेस क्रीम्स इंडस्ट्री इतनी विशाल है।
इसे जरूर पढ़ें- गोरा दिखने की चाहत में अगर आप भी फेयरनेस क्रीम खरीद रही हैं तो जरा ठहरिए!
भारत में ये है फेयरनेस क्रीम इंडस्ट्री का ट्रेंड-
अभय देओल की पोस्ट के मुताबाकि अधिकतर ब्यूटी प्रोडक्ट्स ब्रांड अब खुद को सीधे तौर पर फेयरनेस क्रीम्स के साथ नहीं जोड़ते हैं, लेकिन अब वो 'एचडी ग्लो, व्हाइट ब्यूटी, व्हाइट ग्लो, फाइन फेयरनेस' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। अभय ने आगे लिखा कि, 'पिछले कुछ सालों में इन कंपनियों ने अपना अटेंशन भारतीय पुरुषों की तरफ मोड़ लिया है। जो अब 'फेयर एंड हैंडसम' बनने की कोशिश कर रहे हैं। उनके लिए अब अलग फेयरनेस प्रोडक्ट्स हैं।'
इसके आगे अभय देओल ने अलग-अलग स्किन केयर प्रोडक्ट्स ब्रांड्स के बारे में बताया और ये भी बताया कि उनके पास किस तरह की फेयरनेस क्रीम रेंज है। अधिकतर ब्रांड्स अपने प्रोड्क्टस को बहुत स्मार्टली बेचते हैं और ये कोशिश करते हैं कि उनके प्रोडक्ट्स किसी न किसी तरह से बिक जाएं। अभय देओल ने इसके पहले भी कई बार फेयरनेस क्रीम्स के खिलाफ स्टेटमेंट दिया है और वो रंगभेद के खिलाफ हैं।
अभय देओल ने अपनी पोस्ट में कुब्रा सेठ, मसाबा गुप्ता जैसे सेलेब्स को भी टैग किया है जो उस ब्रांड से जुड़े हुए हैं जिसने फेयरनेस एंडोर्समेंट को बंद करने की बात की है।
इसे जरूर पढ़ें- गोरा बनाने वाली क्रीम कहीं आपको ना बना दें बीमार
कुब्रा सेठ और अन्य सेलेब्स ने किया समर्थन-
अभय देओल ने सेक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस कुब्रा सेठ को भी अपने क्रिएटिव कैंपेन का हिस्सा बनाया है। इसपर बात करते हुए कुब्रा ने लिखा, 'इस पोस्ट के लिए शुक्रिया अभय। मैं खुद के लिए बोल सकती हूं, जब ब्रांड ने मुझे अप्रोच किया तो मैं बहुत एक्साइटेड थी। जब मैंने प्रोडक्ट्स की लिस्ट देखी तो मैंने, मसाबा, कुशा कपिला ने बात की और उस ब्रांड की टीम से कहा कि हम ऐसा कुछ भी प्रमोट नहीं करेंगे जिसमें स्किन ब्राइटनिंग या लाइटनिंग की बात हो। यहां तक कि जो डिजिटल कवर(फोटोशूट) हमने किया वो भी रीटच फोटोग्राफ नहीं थी।'
इसपर अभय ने कुब्रा का समर्थन किया। यकीनन कई सेलेब्स इस मामले में आगे आए हैं और उन्होंने फेयरनेस क्रीम्स एंडोर्समेंट के खिलाफ आवाज़ उठाई है। जिस तरह से समय बदल रहा है उस तरह से ब्यूटी स्टैंडर्ड्स में बदलाव भी जरूरी है। हर इंसान खूबसूरत है, हर इंसान अलग है। इस बात को समझना भी जरूरी है और औरों की इज्जत करना भी।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
All Photo Credit: Abhay deol and kubra sait instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों