क्या घर में रख सकते हैं दो शंख?

घर में शंख रखना हिन्दू धर्म में बहुत शुभ मन जाता है। घर में शंख रखने से न सिर्फ मां लक्ष्मी का आगमन होता है बल्कि घर में सकारात्मकता भी आती है और नकारात्मकता का नाश होता है।    

what does keeping two conch shells at home meaning

Kya Ghar Mein Do Shankh Rakh Sakte Hain: घर में शंख रखना हिन्दू धर्म में बहुत शुभ मन जाता है। घर में शंख रखने से न सिर्फ मां लक्ष्मी का आगमन होता है बल्कि घर में सकारात्मकता भी आती है और नकारात्मकता का नाश होता है।

हालांकि शंख रखने से जुड़े कई ऐसे नियम भी हैं जो शास्त्रों में वर्णित हैं मगर बहुत कम लोग ही इन नियमों के बारे में जानते हैं या उनका पालन करते हैं। ठीक ऐसे ही कई लोगों के घर में एक से ज्यादा शंख मिलते हैं, कहीं दो तो कहीं पर तीन-चार शंख।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि घर में कितने शंख रखने चाहिए या फिर क्या घर में दो शंख रखना शुभ होता है। इसके साथ ही, उन्होंने हमें यह भी बताया कि घर में एक से ज्यादा शंख रखने का कैसा प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है।

घर में दो शंख रखने से क्या होता है?

kya ghar mein rakh sakte hain do shankh

शास्त्रों के अनुसार, अगर आप पूजा में शंख रखना चाहते हैं तो सिर्फ एक ही शंख रख सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शंख मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और मां लक्ष्मी को प्रिय भी है। ऐसे में पूजा के लिए दो शंख होना इस बात को दर्शाता है कि मां लक्ष्मी का स्थान स्थाई नहीं बल्कि अचल है।

यह भी पढ़ें:Expert Tips: घर में रखती हैं शंख तो नियमित करें इसकी पूजा, जानें शंख रखने के नियम

वहीं, अगर आप शंख पूजा में रखना चाहते हैं और साथ ही, बजाने के लिए भी लाना चाहते हैं तो आप पूजा के लिए एक शंख और बजाने के लिए एक और शंख ला सकते हैं।

kya ghar mein rakhne chahiye do shankh

यानी कि घर में दो शंख रख सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि एक बजाने वाला शंख हो और एक पूजा करने के लिए शंख हो।

यह भी पढ़ें:Astro Tips: घर में किस शंख को रखने से क्‍या होता है लाभ,पंडित जी से जानें

ऐसा माना जाता है कि पूजा (पूजा-पाठ के नियम) में रखे शंख को कभी भी बजाना नहीं चाहिए क्योंकि शंख बजाने के लिए उसे मुंह से लगाना पड़ता है और मुंह से लगाने के बाद शंख दूषित हो जाता है। ऐसा शंख पूजा में रखने के लिए वर्जित माना जाता है। इसलिए पूजा के लिए अलग और बजाने के लिए अलग शंख लाएं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर में कितने शंख रखना शुभ माना जाता है और क्या है इसके पीछे का तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP