पूजा के कमरे में 'शंख' रखने के वास्तु नियम जानें

घर के मंदिर में शंख स्थापित करने से पहले यह वास्तु  नियम जरूर पढ़ लें। 

conch shell for money hindi

शंख को हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ माना गया है। ऐसी मान्‍यता है कि देवी लक्ष्मी शंख में ही निवास करती हैं, इसलिए भगवान विष्णु को भी शंख अति प्रिय है और वह इसे धारण करते हैं। यह बहुत ही पवित्र होता है इसलिए इसे कई लोग घर के मंदिर में भी रखते हैं। मगर क्‍या आपको पता है कि घर के मंदिर में शंख रखने के नियम क्या होते हैं?

अगर नहीं पता है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। हमने पंडित एवं ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी जी से इस विषय पर बात की है। वह कहते हैं, 'शंख घर में मौजूद नकारात्मकता को नष्ट करता है, इसलिए यह वास्‍तु शास्‍त्र के लिहाज से विशेष है।'

shankh aka conch shell vastu at puja room

मंदिर में कितने तरह के शंख मिलते हैं?

  • मंदिर में आप दक्षिणावर्ती शंख रख सकी हैं, यह शंख लक्ष्मी जी धारण करती हैं। यह घर में सौभाग्य और समृद्धि लेकर आता है।
  • गणेश शंख भी घर के मंदिर में रखा जा सकता है, यह बाधाओं को दूर करता है और जातक को सफलता दिलाता है।
  • गोमुखी शंख यदि आप अपने मंदिर में रखती हैं, तो यह गाय पालन के समान होता है और इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है।
  • यदि आप धन लक्ष्मी को आकर्षित करना चाहती हैं, तो घर में कौरी शंख जरूरी रखें। आप इसे मंदिर में भी रख सकती हैं और तिजोरी में भी रख सकती हैं।

किस दिन मंदिर में रखें शंख?

शंख को घर में स्थापित करने का सबसे अच्छा दिन शिवरात्रि या फिर नवरात्रि के दिन होते हैं। आप इन दिनों में शंख खरीद कर घर के मंदिर में स्थापित कर सकती हैं। सावन की शिवरात्रि पर भी शंख खरीद कर घर में विधि विधान के साथ स्थापित किया जा सकता है। वसंत पंचमी के दिन भी आप शंख को स्थापित कर सकती हैं।

कैसे रखें पूजा के कमरे में शंख?

मंदिर में आपको दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही शंख रखना चाहिए। शंख की स्थापना करने से पूर्व आपको उस स्थान को शुद्ध जल छिड़ककर पवित्र कर लेना चाहिए। शंख को हमेशा लाल रंग के कपड़े या फिर तांबे या पीतल की प्लेट पर ही रखें।

conch shell astrology

शंख की पूजा करने के नियम?

  • जिस शंख की आप पूजा कर रहे हों, उसे कभी नहीं बजाना चाहिए।
  • पूजा आरंभ करने से पूर्व शंख को बजाना चाहिए और पूजा के अंत में भी शंख को बजाना चाहिए।
  • पूजा के स्थान पर रखे शंख में हमेशा जल भर कर ही रखें।
  • मंदिर में दो से अधिक शंख न रखें और दोनों शंखों को अलग-अलग रखें।
  • यदि आपका शंख टूट गया है या फिर खंडित हो गया है, तो उसे तुरंत ही मंदिर से हटा दें।
  • शंख का इस्तेमाल करने के बाद हमेशा उसमें फूंक मार कर ही मंदिर में रखें।

अगर आपके घर में भी शंख है या आप घर के मंदिर में शंख रखना चाहती हैं, तो आपको भी इन टिप्‍स को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।

यह आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP