वैशाख माह में ही क्यों खुलते हैं केदारनाथ के कपाट?

वैशाख माह में ही केदरनाथ के कपाट खोले जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों केदारनाथ मंदिर के पट इसी महीने में खुलते हैं न कि किसी और महीने में।

when is kedarnath doors open in

Kedarnath Interesting Facts: केदारनाथ यात्रा 10 मई से शुरू होने वाली है। हर साल वैशाख माह में ही केदारनाथ यात्रा का आरंभ होता है। वैशाख माह में ही केदरनाथ के कपाट खोले जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों केदारनाथ मंदिर के पट इसी महीने में खुलते हैं न कि किसी और महीने में। अगर आप भी इस बात से अनजान हैं तो चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि क्या है वैशाख माह में ही केदारनाथ धाम के खुलने का महत्व।

वैशाख माह में ही क्यों होती है केदारनाथ यात्रा शुरू?

vaishakh maah mein hi kyu khulte hain kedarnath ke door

हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार, वैशाख माह का बहुत महत्व माना जाता है। असल में वैशाख माह हिन्दू वर्ष का दूसरा माह है और इसी वर्ष में सभी देवी और देवताओं ने अवतरण लिया है। भगवान विष्णु से लेकर भगवान शिव तक के कई अवतार इसी माह में अवतरित हुए हैं।

इसके अलावा, यह भी माना जाता है कि जब सृष्टि का निर्माण नहीं हुआ था तब भगवान विष्णु और भगवान शिव एवं माता लक्ष्मी और माता पार्वती की पूजा के लिए स्वयं अन्य देवता उनके निवास स्थान वैकुण्ठ और कैलाश पर जाते थे और विधिवत पूजा करते थे।

इसके बाद जब सृष्टि की रचना हुई और एक-एक घटना से एक-एक मंदिर का निर्माण होता है चला गया तब भी प्राचीन काल में देवी-देवता ही स्वर्ग से आकर मंदिर के कपाट खोला करते थे और पूजा करते थे।

यह भी पढ़ें:रात को कपूर जलाने के क्या लाभ हैं?

शास्त्रों में माना गया है कि मंदिर के जब कपाट खुलते हैं उस समय सभी दिव्य ऊर्जाएं मंदिर में मौजूद होती हैं। विशेष रूप से वैशाख माह में कपाट चाहें किसी भी भगवान के मंदिर के खुलें लेकिन उस समय सभी देवता और देवियां उपस्थित होकर अपनी कृपा बरसाते हैं।

vaishakh maah mein hi kyu khulte hain kedarnath ke dwar

इसी कारण से वैशाख में केदारनाथ के कपाट खोलना बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि जहां एक ओर इस माह में केदारनाथ धाम जाकर भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है वहीं, अन्य देवताओं और देवियों की कृपा भी प्राप्त होती है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर केदारनाथ के कपाट वैशाख माह में ही क्यों खुलते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP