किन लोगों को रोजाना हनुमान जी के सामने जलाना चाहिए चमेली के तेल का दीपक? जानें फायदे

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि किन लोगों को हनुमान जी के सामने रोजाना चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए और इसको करने से आपके जीवन में क्या फायदे होते हैं।
Chameli Oil Deepak

हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व होता है। बजरंगबली बल, बुद्धि और ऊर्जा के प्रतीक हैं। हनुमान जी अपने सच्चे भक्तों के सभी कष्टों को हर लेते हैं और उनका जीवन प्रसन्नता से भर देते हैं। हनुमान चालीसा के पाठ को उनकी पूजा का एक अहम हिस्सा माना गया है। अधिकतर लोग रोजाना इसका पाठ करते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी भक्तों बल, शक्ति और सुरक्षा प्रदान होती है। हनुमान जी को अन्य कई नामों जैसे आंजनेय, पवन पुत्र,बजरंगबली, अंजनीसुत और मारुति के नाम से भी जाना जाता है।

वहीं सनातन धर्म में हर देवी-देवता की उपासना करने के साथ दीपक जलाने की भी विशेष मान्यता है। इससे सकारात्मक ऊर्जा और सुख-शांति का वास होता और साथ ही पूजा भी संपन्न होती है। दीपक जलाने के बाद बहुत लोग आरती भी करते हैं। ऐसे में हर देवी और देवता को अलग-अलग तेल और घी का दिया जलाया जाता है। ऐसा करने से भक्तों को शुभ फल की प्राप्ति होती है। इसी के चलते आज हम आपको इस आर्टिकल में किन लोगों की हनुमान जी के सामने रोजाना चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए। साथ ही, ऐसा करने से जीवन में मनुष्य को क्या फायदे मिलते हैं इसकी भी जानकारी देंगे। इन सभी के बारे में हमें ज्योतिषाचार्य यश शर्मा ने विस्तार से बताया है।

ये लोग रोज हनुमान जी के सामने जलाएं चमेली के तेल का दीपक

Hanuman Puja

  • आपको बता दें जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर होता है या फिर वो नीच स्थान पर रहता है। ऐसे लोगों को रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक अवश्य जलाना चाहिए।
  • वहीं जिन लोगों की कुंडली में मंगल तीसरे, छठवें , आठवें और बारहवें घर में बैठा हो तो ऐसे लोगों को भी चमेली के तेल का दीपक हनुमान जी के सामने जलाना चाहिए।
  • जिन महिलाओं की कुंडली में मंगल दोष होता है उनको भी हर रोज हनुमान जी की प्रतिमा के आगे चमेली के तेल का दीपक अवश्य जलाना चाहिए। इससे मंगल का प्रभाव कम होता है।

ये भी पढ़ें: Mangalvar Vrat Katha 2025: मंगलवार का रखते हैं व्रत तो जरूर पढ़ें ये कथा, हनुमान जी का मिलेगा आशीर्वाद

चमेली के तेल का दीपक हनुमान जी के सामने जलाने के फायदे

Benefits of Chameli Oil Deepak

  • चमेली के तेल का दीपक जलाने से आपके अटके, बिगड़े हुए काम और कार्यों में आ रही अड़चनें दूर होने लगती हैं। ऐसे में आपका काम बिना किसी परेशानी के हो जाएगा।
  • यदि आपको अपने अंदर नेगेटिव ऊर्जा महसूस होती है तो चमेली के तेल का दीपक जलाने से यह भी बाधा दूर होने लगेगी।
  • जिन लोगों की नई जॉब लगने में दिक्कत आ रही है उनको हर मंगलवार को हनुमान जी के चरणों में चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए। जल्द आपको नई और अच्छी नौकरी मिलने के चांस बढ़ जाएंगे।
  • वैसे तो आप रोजाना हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जला सकती हैं, लेकि शनिवार और मंगलवार के दिन इसे जलाने से आपको बेहद शुभ फल प्राप्त होते हैं। इससे आपके जीवन के कष्ट, कलेश, नेगेटिविटी और बाधाएं दूर होती हैं।

ये भी पढ़ें: Bhaum Pradosh Vrat 2025 Stotra: भौम प्रदोष व्रत के दिन मंगल दोष से छुटकारा पाने के लिए जरूर करें इस स्तोत्र का जाप, हो सकता है लाभ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP