कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर होने पर मिलते हैं कुछ विशेष संकेत

अगर आपकी कुंडली में मंगल की दशा कमजोर है तो जीवन में कई उतार-चढाव हो सकते हैं। ऐसे कई संकेतों से पता चलता है कि मंगल आपके जीवन को प्रभावित कर रहा है। 

weak mars indications

ज्योतिष में मंगल ग्रह को विशेष माना जाता है, इससे आपके जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मंगल पृथ्वी के सबसे निकट का ग्रह है और इस वजह से किसी बा किसी प्रकार इसे किसी न किसी रूप में प्रभावित करता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल पुरुष वर्ण वाला एक उग्र ग्रह है। मंगल को एक गर्म प्रकृति वाला ग्रह माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि मंगल आपके जीवन में कई बदलाव ला सकता है। अगर मंगल आपके ऊपर भारी है तो आपको कुछ समस्याएं हो सकती हैं, वहीं मंगल आपके लिए कई अच्छे प्रभाव भी देता है।

कुंडली में मंगल की गति से जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। यदि मंगल की दशा कमजोर होती है तो आपके जीवन में समस्याएं बढ़ती जाती हैं। जीवन में कुछ ऐसे संकेत होते हैं जो कमजोर मंगल की स्थिति को दर्शाते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें उन संकेतों के बारे में।

बेवजह क्रोध आना

weak mars in kundali

कई बार आपको बेवजह किसी भी बात पर गुस्सा आने लगता है और चिढ़चिढ़ापन बढ़ने लगता है। आपकी हजार कोशिशों के बाद भी आप इसकी वजह नहीं जान पाती हैं। दरअसल ये कुंडली में कमजोर मंगल की स्थिति की वजह से हो सकता है। अशुभ मंगल आक्रामकता और क्रोध का कारण बन सकता है। इसकी वजह से परिवार और काम पर ध्यान केंद्रित करने में भी कठिनाई हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Mangal Mantra: मंगलवार को मंगल ग्रह के इन मंत्रों का जाप, दिलाएगा आश्चर्यजनक लाभ

नई शुरुआत से बचना

कमजोर मंगल आपको जीवन में नई चीजों को आजमाने से पीछे खींचता है, इस प्रकार आप कायर बनती जाती हैं और लोगों से मिलने में भी पीछे हटती हैं। यह भी हो सकता है कि ये आपके रिश्तों को कमजोर बना दे। इसके साथ ही, कमजोर मंगल जीवन में कई दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकता है।

थकान महसूस होती है

what if mars is weak in horoscope

कई बार आपकी सेहत ठीक होने पर भी आपको थकान महसूस होती है। दरअसल यदि आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है, तो आप ज्यादातर समय थका हुआ महसूस कर सकती हैं। इसके साथ ही आपकी काम करने की प्रेरणा कम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Weak Planet: कुंडली में इस ग्रह के कमजोर होने से नहीं टिकता रिलेशनशिप

व्यक्ति को अहंकार हो जाता है

जिस व्यक्ति की कुंडली में मंगल कमजोर होता है वह अक्सर ईर्ष्या से भरपूर और अहंकारी महसूस करता है। कुंडली में कमजोर मंगल की स्थिति स्वास्थ्य समस्याओं का भी कारण बन सकती है। आमतौर पर ऐसे लोगों को पाचन की समस्या होने लगती है।

कुंडली में कमजोर मंगल आपको भावनात्मक रूप से भी कमजोर बना सकता है। आप अधीर हो सकती हैं और अवसाद और तनाव की शिकार हो सकती हैं।

विवाह में देरी

delay in wedding if mars is weak

विवाह में देरी कुंडली में अशुभ मंगल के सबसे हानिकारक प्रभावों में से एक है। मंगल ही आपकी कुंडली में मंगल दोष का कारण बनता है। कई बार आपकी शादी में होने वाली देरी का कारण पता कर पाना मुश्किल होता है। यह मंगल की कमजोर स्थिति की वजह से हो सकता है। यदि शादी में मंगल की वजह से देरी होने लगती है तब आपको विवाह के लिए कई प्रयासों की आवश्यकता होती है।

यहां बताए संकेत अगर आपके जीवन में भी दिखाई देते हैं तो आपको जल्द ही किसी ज्योतिष एक्सपर्ट की सलाह लेकर इसके उपाय आजमाने चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP