घर के मंदिर में 'श्री' बनाने से क्या होता है?

हिन्दू धर्म में ऐसे कुछ चिन्ह हैं जो बेहद शुभ माने जाते हैं और साथ ही, ये चिन्ह देवी-देवताओं की कृपा को भी दर्शाते हैं। ऐसे में अगर किसी भी एक चिन्ह को घर के मंदिर पर बनाया जाए तो इसे दोष तो दूर होगा ही और कई अन्य लाभ भी प्राप्त होने लगेंगे। 
writing shri on home temple significance

घर के मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा करने से घर में सकारात्मकता का संचार बढ़ता है। दिव्य ऊर्जाएं घर में वास करने लगती हैं। भगवान की कृपा और उनका निवास घर में स्थापित होता है। वहीं, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि घर के मंदिर से जुड़े दोषों को दूर करने के लिए उन पर कुछ चिन्ह अंकित अवश्य करने चाहिए।

असल में हिन्दू धर्म में ऐसे कुछ चिन्ह हैं जो बेहद शुभ माने जाते हैं और साथ ही, ये चिन्ह देवी-देवताओं की कृपा को भी दर्शाते हैं। ऐसे में अगर किसी भी एक चिन्ह को घर के मंदिर पर बनाया जाए तो इसे दोष तो दूर होगा ही और कई अन्य लाभ भी प्राप्त होने लगेंगे। इसी कड़ी में जानते हैं कि घर के मंदिर पर श्री बनाने से क्या होता है और कैसे बनाएं श्री का चिन्ह।

घर के मंदिर पर श्री बनाने के क्या लाभ हैं?

ghar ke mandir pr shri likhne ki vidhi

धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि श्री का अर्थ है मां लक्ष्मी। ऐसे में श्री का चिन्ह बनाना घर में मां लक्ष्मी के आगमन का प्रतीक माना जाता है और इससे मन लक्ष्मी प्रसन्न भी होती हैं।

यह भी पढ़ें:माता सीता ने कब और क्यों ली थी श्री राम की परीक्षा?

घर के मंदिर पर श्री का चिन्ह बनाने से घर में सुख-समृद्धि, सकारात्मकता, संपदा, संपन्नता और सौभाग्य का आगमन होता है एवं घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होने लग जाता है।

ghar ke mandir pr shri likhne ka mahatva

घर के मंदिर पर श्री का चिन्ह बनाने से धन दोष दूर होता है। धन में वृद्धि होती है। धन लाभ के योग बनते हैं। धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलते हैं। कर्ज और तंगी से छुटकारा मिल जाता है।

घर के मंदिर पर श्री बनाने के क्या नियम हैं?

घर के मंदिर पर श्री का चिन्ह लाल चंदन से ही बनाएं। लाल रंग मां लक्ष्मी का है। लाल चंदन नहीं है तो पीले चंदन का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन भूल से भी पेंट का इस्तेमाल न करें।

यह भी पढ़ें:श्री कृष्ण की मृत्यु के बाद कहां गायब हो गई थीं उनकी 16 हजार 108 रानियां?

घर के मंदिर पर श्री का चिन्ह बनाने के बाद उस पर अक्षत का छिड़काव करें। इस बात का ध्यान रखें कि जब भी चंदन से लिखा हुआ श्री झड़ने लगे तो नया चिन्ह दोबारा से बना दें।

ghar ke mandir pr shri likhne ke niyam

इसके अलावा, घर के मंदिर पर श्री का चिन्ह शुक्रवार के दिन बनाएं। घर के मंदिर के ऊपरी भाग पर श्री बनाएं। स्पष्ट रूप से श्री नजर आना चाहिए। चिन्ह के ऊपर कुछ भी वस्तु न रखें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP