herzindagi
What makes goddess Laxmi happy

किन राशियों पर हमेशा खुश रहती हैं मां लक्ष्मी?

जहां एक ओर कुछ लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ, हवन-अनुष्ठान आदि कर्मों का निर्वाहन करते हैं तो वहीं, कुछ लोगों पर मां लक्ष्मी की स्वतः ही विशेष कृपा बरसती रहती है जिसके पीछे का कारण है उन लोगों की राशि। 
Editorial
Updated:- 2024-12-13, 17:06 IST

मां लक्ष्मी की कृपा हर कोई पाना चाहता है ताकि घर में धन-धान्य बना रहे और किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़ा। जहां एक ओर कुछ लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ, हवन-अनुष्ठान आदि कर्मों का निर्वाहन करते हैं तो वहीं, कुछ लोगों पर मां लक्ष्मी की स्वतः ही विशेष कृपा बरसती रहती है जिसके पीछे का कारण है उन लोगों की राशि। असल में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि हर देवी-देवता की कोई न कोई प्रिय राशि होती है, ठीक ऐसे ही मां लक्ष्मी की भी कुछ राशियां बहुत प्रिय हैं जिनपर उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहता है। आइये जानते हैं मां लक्ष्मी की पसंदीदा राशियों के बारे में विस्तार से।

मां लक्ष्मी की प्रिय राशियां कौन सी हैं? (Maa Lakshmi Ki Priya Rashiya Kaun Si Hain?)

kin rashiyo pr rehati hai maa lakshmi ki kripa

वृषभ राशि (Taurus)

वृषभ राशि वाले व्यक्तियों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है। इन्हें अक्सर धन की कमी नहीं होती, और यह आर्थिक दृष्टि से मजबूत रहते हैं। वृषभ राशि के लोग अच्छे निवेशक होते हैं और इनकी मेहनत और समर्पण उन्हें आर्थिक सफलता दिलाते हैं।

यह भी पढ़ें: वास्तु के अनुसार करें झाड़ू के ये उपाय, मां लक्ष्मी की होगी कृपा

कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि के लोग बहुत ही संवेदनशील और परिवार के प्रति समर्पित होते हैं। मां लक्ष्मी की कृपा इस राशि पर विशेष रूप से रहती है, और इनकी मेहनत और ईमानदारी इनको समृद्धि और सम्मान देती है। इन्हें अक्सर अचानक धन लाभ होता है।

kis rashi pr rehati hai maa lakshmi ki kripa

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि के लोग अत्यंत मेहनती और निडर होते हैं। मां लक्ष्मी की कृपा इन पर विशेष रूप से रहती है, और ये लोग कठिन परिस्थितियों में भी सफलता प्राप्त करने में सक्षम होते हैं। धन के मामले में यह लोग अक्सर भाग्यशाली होते हैं।

यह भी पढ़ें: Ladkiyon ke Naam inspired from Maa Laxmi: सुख-समृद्धि से भरापूरा चाहती हैं अपनी लाडली का जीवन तो बेटी को दें मां लक्ष्मी के ये नाम

धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि वाले लोग साहसी और आत्मविश्वासी होते हैं। मां लक्ष्मी की विशेष कृपा इन पर रहती है, और यह लोग अच्छे व्यवसायी होते हैं। यह अपने सकारात्मक दृष्टिकोण और मेहनत से समृद्धि और सफलता प्राप्त करते हैं।

kin rashiyo par rehti hai maa lakshmi ki kripa

मीन राशि (Pisces)

मीन राशि वाले लोग बहुत ही दयालु और सहनशील होते हैं। इन पर भी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है। यह लोग अपनी कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से जीवन में कई बार धन और समृद्धि प्राप्त करते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।