घर के मंदिर में कई चीजें रखी जाती हैं, जैसे कि पूजा का सामान, धार्मिक किताबें, भगवान जी के वस्त्र आदि। इन सबके अलावा, एक और वस्तु भी है जो पूजा घर में रखी जाता है और वह है पैसे यानी कि धन। ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि घर के मंदिर में धन और गहने रखने चाहिए। यह न सिर्फ शुभ होता है बल्कि इसके कई लाभ भी हैं जो व्यक्ति को मिलते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
घर के मंदिर में पैसे रखने से धन बाधित करने वाले दोष दूर हो जाते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि पैसे ठीक तरह से ज्योतिषीय नियमों या वास्तु अनुसार न रखने के कारण दोष लग जाता है और धन संबंधी परेशानियां जन्म लेती हैं।
उदाहरण के तौर पर धन बाधित होने लगता है, पैसा अटक जाता है या डूब जाता है या फिर अधिक खर्च होने लगता है। इन सब से बचने और धन दोष को दूर करने के लिए सबसे अच्छा और सरल उपाय है कि घर के मंदिर में पैसे रख दें।
यह भी पढ़ें: तुलसी के गमले की मिट्टी से करें ये उपाय, बढ़ने लगेगा पैसा
घर के मंदिर में पैसे रखने से मां लक्ष्मी का वास स्थापित होता है। घर में धन का आगमन होता है। मां लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ के योग बनने लगते हैं और धन में वृद्धि होती है। कर्ज की समस्या से भी छुटकारा मिलना शुरू हो जाता है।
इसके अलावा, ऐसा माना जाता है कि धन का संबंध शुक्र और बृहस्पति ग्रह से है। इस परिस्थिति में धन को घर के मंदिर में रखने से दोनों ग्रह कुंडली में मजबूत होते हैं और व्यक्ति के जीवन में शुभ परिणाम लेकर आते हैं।
यह भी पढ़ें: पैसों की कमी दूर करने के लिए 5 रुपए के कलावे से करें ये उपाय
घर के मंदिर में धन के साथ-साथ गहने भी रखने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि जो गहने या जेवर हम भगवान के चरणों में रखते हैं वह हमेशा लाभ ही पहुंचाते हैं। उनसे कभी भी व्यक्ति को हानि नहीं हो सकती है।
घर के मंदिर में पैसे या गहने रखने से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। कैसी भी परिस्थिति जीवन में क्यों न आए लेकिन घर में कभी भी दरिद्रता या आर्थिक तंगी प्रवेश नहीं कर पाती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi, shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।