माता सीता ने कब और क्यों ली थी श्री राम की परीक्षा?

आजतक भी लोग यही मानते हैं कि श्री राम ने अपनी पत्नी माता सीता की परीक्षा लेकर उनपर अविश्वास दिखाया था। कई धारणाएं यह भी कहती हैं कि श्री राम को भी अग्नि परीक्षा देनी चाहिए थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वाकई माता सीता ने भी श्री राम की परीक्षा ली थी। 
when did mata sita test lord ram

वाल्मिकी रामायण में इस बात का उल्लेख मिलता है कि जब श्री राम ने रावण का वध कर युद्ध में विजय प्राप्त की थी और माता सीता को रावण से मुक्त कराया था तब मात सीता को पुनः श्री राम के पास लौटने के लिए अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी। हालांकि उस अग्नि परीक्षा का सत्य कुछ और ही था।

इसके बाद भी आजतक भी लोग यही मानते हैं कि श्री राम ने अपनी पत्नी माता सीता की परीक्षा लेकर उनपर अविश्वास दिखाया था। कई धारणाएं यह भी कहती हैं कि श्री राम को भी अग्नि परीक्षा देनी चाहिए थी क्योंकि वह भी माता सीता से दूर रहे थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वाकई में माता सीता ने श्री राम की परीक्षा ली थी। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

माता सीता ने क्यों ली थी श्री राम की परीक्षा?

वाल्मीकि ऋषि ने रामायण में यह बताया है कि श्री राम द्वारा माता सीता की परीक्षा लेना एक महत्वपूर्ण उद्देश्य की प्राप्ति के लिए आवश्यक था। असल में श्री राम ने वनवास के आरंभ में ही माता सीता को अग्नि देव के पास सौंप दिया था ताकि वह सुरक्षित रहें, उन्हें कोई कष्ट न हो और उनकी मात्र प्रीति छाया को वनवास के दौरान अपने साथ लेकर घूम रहे थे।

kya shri ram ne bhi di thi pariksha

वाल्मीकि रामायण में उल्लेख मिलता है कि माता सीता को स्पर्श करना तो दूर उनकी ओर देखने मात्र से रावण भस्म हो जाता और श्री राम की लीला अपूर्ण रह जाती है। इसी कारण से माता सीता ने अग्नि में प्रवेश कर वनवास खत्म होने तक की प्रतीक्षा की थी। यही कारण है कि माता सीता को हरते समय जब रावन ने उन्हें स्पर्श किया तो उसे कुछ भी नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें:श्री राम ही नहीं, ये दो योद्धा भी कर सकते थे रावण का वध

नाम मात्र की अग्नि परीक्षा के माध्यम से माता सीता पुनः श्री राम के पास लौट आईं और उनकी प्रीति छाया विलुप्त हो गई। वहीं, वाल्मीकि रामायण में यह भी बताया गया है कि माता सीता ने भी श्री राम की परीक्षा ली थी। जब हनुमान जी माता सीता के पास लंका पहुंचे थे तब माता सीता चाहतीं तो हनुमान जी की पीठ पर बैठकर श्री राम के पास आ सकती थीं।

मगर ऐसा उन्होंने दो कारणों से नहीं किया। पहला कारण ये कि माता सीता किसी भी पर पुरुष को स्पर्श नहीं करती थीं। भले ही हनुमान जी उनके पुत्र समान थे लेकिन उन्हें हनुमान जी की पीठ पर बैठकर आना पड़ता।

kya mata sita ne bhi li thi shri ram ki pariksha

इससे मर्यादा का उलंघन होता। इसलिए माता सीता ने ऐसा नहीं और दूसरा कारण था श्री राम का अपमान एवं उनकी क्षमता पर संदेह।

अगर माता सीता हनुमान जी के साथ आ जातीं तो इससे समाज में यह धारणा स्थापित होती कि श्री राम अपनी पत्नी की रक्षा के लिए सक्षम नहीं है। माता सीता जानती थीं कि वह लाष्मी स्वरूप हैं और श्री राम भगवान विष्णु के अवतार, मगर मनुष्य लोक की मर्यादों को निभाते हुए समाज में श्री राम के नाम को स्थापित करने के लिए माता सीता नहीं आईं।

यह भी पढ़ें:क्यों माता सती ने ली भगवान राम की परीक्षा?

यह एक प्रकार से माता सीता द्वारा श्री राम की परीक्षा ही थी कि वह बिना अपने प्रभुत्व क प्रयोग किये मनुष्य शरीर की मर्यादाओं में रहकर रावण का दहन करें और उन्हें मुख कर अपने साथ सम्मान पूर्वक अयोध्या ले जाएं। तो इस प्रकार माता सीता ने भी श्री राम की परीक्षा ली थी। इस बात का उल्लेख जैन रामायण में भी मिलता है।

mata sita ne kyu li thi shri ram ki pariksha

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP