shanivar ko kale til ke upay

शनिवार को कर लें काले तिल के इन तीन में से कोई 1 उपाय, सारे कष्ट हर लेंगे शनिदेव

शनिवार का दिन कर्मफल दाता के देवता शनिदेव को समर्पित है। अगर आप शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से परेशान हैं या जीवन में कष्टों से मुक्ति चाहते हैं, तो काले तिल के कुछ विशेष उपाय बेहद प्रभावी माने जाते हैं। इस आर्टिकल में तीन उपाय बताए गए है, जिनमें से कोई एर भी शनिवार को करने से शनिदेव प्रसन्न होकर आपके सारे कष्ट हर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-27, 15:38 IST

ज्योतिष शास्त्र में शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित माना जाता है। शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है, जो व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। ऐसी मान्यता है कि जब शनिदेव किसी पर प्रसन्न होते हैं, तो उसके जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। हालांकि, जब शनि की दशा खराब होती है यानी जब किसी जातक की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो, तो व्यक्ति को कई प्रकार की परेशानियों और कष्टों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में, शनिदेव को प्रसन्न करना और उनकी कृपा प्राप्त करना अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर आप भी शनि की प्रतिकूल दशा से गुजर रहे हैं या जीवन में किसी प्रकार के कष्टों से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन किए गए कुछ विशेष उपाय बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। इन उपायों में काले तिल का विशेष महत्व है, क्योंकि काले तिल शनिदेव को अत्यंत प्रिय है। यहां हम आपको काले तिल से जुड़े तीन ऐसे प्रभावी उपाय बता रहे हैं, जिनमें से कोई भी एक उपाय करके आप शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं और अपने सारे कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं।

शनिवार को कर सकते हैं काले तिल के ये 3 चमत्कारी उपाय

यहां काले तिल से जुड़े तीन ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनमें से कोई भी एक उपाय आप अपनी सुविधा और श्रद्धा के अनुसार शनिवार के दिन कर सकते हैं।

शनिदेव को काले तिल और सरसों का तेल अर्पित करें

शनिदेव को सरसों का तेल और काले तिल बहुत पसंद हैं। इन चीजों को अर्पित करने से शनिदेव की नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और वे प्रसन्न होते हैं। यह उपाय शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के बुरे प्रभावों को कम करने में भी सहायक है।

kale til ke upay

  • हर शनिवार की शाम को स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
  • किसी शनि मंदिर में जाएं या अपने घर में ही शनिदेव की प्रतिमा या चित्र के सामने बैठें।
  • एक दीपक में सरसों का तेल डालें और उसमें थोड़े से काले तिल मिला लें।
  • इस दीपक को शनिदेव के सामने प्रज्वलित करें।
  • इसके बाद, 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें।
  • आप शनि चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं।
  • दीपक प्रज्वलित करने के बाद, शनिदेव से अपने कष्टों को दूर करने और कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करें।

काले तिल का दान करें

दान-पुण्य करना ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, खासकर शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए। काले तिल का दान करने से शनिदेव की नकारात्मक ऊर्जा शांत होती है और व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। यह उपाय दरिद्रता दूर करने और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पाने में भी सहायक है।

  • हर शनिवार को सुबह या शाम के समय, एक मुट्ठी काले तिल लें।
  • किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को, विशेष रूप से किसी भिखारी को, ये काले तिल दान करें।
  • आप किसी शनि मंदिर में भी इन तिलों को दान कर सकते हैं।
  • माना जाता है कि काले तिल का दान करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के कष्टों को हर लेते हैं।

इसे भी पढ़ें- शनिवार के दिन इस मसाले से करें खास उपाय, शनि दोष से मिलेगी मुक्ति

काले तिल जल में मिलाकर पीपल को अर्पित करें

black sessame remedies

पीपल के पेड़ को देव वृक्ष माना जाता है और इसमें सभी देवी-देवताओं का वास होता है, जिसमें शनिदेव भी शामिल हैं। पीपल को जल अर्पित करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में स्थिरता आती है। काले तिल के साथ यह उपाय शनि के बुरे प्रभावों को दूर करने में बहुत शक्तिशाली है। यह उपाय करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं, साथ ही उसे मानसिक शांति भी मिलती है।

  • हर शनिवार की सुबह स्नान करने के बाद, एक लोटे में शुद्ध जल भरें।
  • इस जल में थोड़े से काले तिल मिला लें।
  • अब इस जल को किसी पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित करें।
  • जल अर्पित करते समय 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' मंत्र का जाप करें।
  • जल अर्पित करने के बाद, पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें।

इसे भी पढ़ें- Shanivar ke Upay: शनिवार के दिन शनिदेव की कृपा पाने के लिए जरूर करें ये काम, होंगी मनोकामनाएं पूरी

शनिवार को ये उपाय करते वक्त ध्यान रखें ये बातें

  • इन उपायों को पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करें।
  • उपाय करते समय मन में कोई छल-कपट न रखें।
  • शनिवार को मांस, मदिरा का सेवन न करें और सात्विक भोजन करें।
  • किसी भी उपाय को करने से पहले अपने ज्योतिषी से सलाह लेना भी उचित हो सकता है।
  • इनमें से कोई भी एक उपाय शनिवार को करने से शनिदेव प्रसन्न होंगे और आपके जीवन से सारे कष्ट हर लेंगे, जिससे सुख-समृद्धि और शांति का वास होगा।

इसे भी पढ़ें- Shanivar Ke Upay: शनिदेव को हर शनिवार चढ़ाएं बस यह एक फूल, पूरी होंगी मनोकामनाएं और दूर होंगे कष्‍ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;