image

Shanivar Ke Upay: शनिदेव को हर शनिवार चढ़ाएं बस यह एक फूल, पूरी होंगी मनोकामनाएं और दूर होंगे कष्‍ट

शनिदेव को प्रसन्न करने का अचूक उपाय जानें। शनिवार को इस खास फूल को अर्पित कर जीवन के हर कष्ट से छुटकारा पाएं और शनिदेव से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करें।
Editorial
Updated:- 2025-06-18, 18:17 IST

न्‍याय के देवता भगवान शनि की जब भी बात आती है, तो लोगों के मन में अजीब सा डर बैठ जाता है। मगर भगवान शनिदेव उसी का फल देते हैं, जो कर्म हमने किए होते हैं। कई बार शनिदेवा का प्रकोप भी हमें जीवन में काफी कष्‍टों का सामना कराता है। ऐसे में अपने कर्मों को सुधार कर और भगवान शनि को छोटी-छोटी चीजों से प्रसन्‍न करके हम उनके प्रकोप को शांत कर सकते हैं। खासतौर पर हम शनिदेव के प्रिय पुष्‍प उन्‍हें चढ़ा सकते हैं। वैसे तो जब भी शनि देव को फूल चढ़ाने की बात आती है, तो हम सोचते हैं कि नीचे रंग का पुष्‍प ही उन्‍हें चढ़ाया जा सकता है। मगर ऐसा नहीं है। आप शनिदेव को मौलसिरी का का फूल भी चढ़ा सकती हैं। यह फूल उन्‍हें बहुत प्रिय होता है और इस फूल का चढ़ाने से आपको बहुत अच्‍छे फल प्राप्‍त हो सकते हैं। इस विषय पर हामरी बात पंडित एंव ज्‍योतिषाचार्य विनोद सोनी से हुई है। वह कहते हैं, " भगवान शनि को नीले फूल के अलावा आप सफेद रंग का फूल भी चढ़ा सकती हैं। और मौलसिरी का फूल तो आपको बहुत ही आसानी से किसी भी फूल वाले के पास मिल सकता है। एक बात का और ध्‍यान रखें कि भगवान शनि को कभी भी खुशबूदार पुष्‍प न चढ़ाएं।" तो चलिए पंडित जी से जानते हैं, कि मौलसिरी फूल शनि देव को चढ़ाने से आपको क्‍या लाभ मिल सकते हैं।

मौलसिरी का फूल शनिदेव को अर्पित करने से मिलती है ऊर्जा

जीवन में नकारात्‍मकता हो तो , अच्‍छा चाहते हुए भी हम बुरा करते हैं और हमारे कर्म बिगड़ जाते हैं। ऐसे में मौलसिरी का फूल अगर हम भगवान शनि को अर्पित करते हैं, जीवन में सकारात्‍मकता आती है और हमें अच्‍छा सोच-विचार करने की शक्ति मिलती है। हमारे जीवन में बेशक चीजें थोड़ी खराब चल रही हों, मगर सकारात्‍मक सोच से हम बिगड़ी चीजों को संवार सकते हैं।

moulsiri flower astro benefits

मौलसिरी का फूल शनिदेव को आर्पित करने से मिलती है सुख-शांति

जीवन में सुख-शांति का होना बहुत जरूरी है। जरा सोचे कि पूरे दिन काम और मेहनत करने के बाद भी आपको जो फल मिलना चाहिए न मिले, तो कहीं न कहीं मन दुखी रहता है। दुख जीवन से सुख और शांति छीन लेता है। इसी सुख और शांति को पाने के लिए आपको शनि देव की शरण में जाना होगा और मौलसिरी के फूल चढ़ाकर उन्‍हें प्रसन्‍न करना होगा। आप हर शनिवार को अगर 7 मौलसिरी के फूल शनिदेव को चढ़ाएंगी, तो आपको एक नहीं कई फायदे मिल सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Shani Dev Puja Vidhi: शनिदेव को प्रसंन्न करने के लिए शनिवार के दिन इस विधि से करें पूजा

मौलसिरी का फूल वास्‍तु दोष करता है दूर

भगवान शनि देव को मौलिसिरी का फूल चढ़ाएं और फिर उसी फूल को अपने घर में लाकर दक्षिण पूर्व दिशा में रख लें। ऐसा करने से आपके घर में यदि कोई वास्‍तुदोष है, तो वह कम हो जाता है। खासतौर पर अगर आपके घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो, तो इस फूल को रखने से उन कष्‍टों में कमी आती है और घर में अच्‍छा माहोल रहता है।

shani dev saturday

मौलसिरी का फूल शनिदेव को चढ़ाने से लोगों के लिए आते हैं अच्‍छे विचार

मौलसिरी का फूल शनि देव को चढ़ाने से मन में आते हैं अच्‍छे विचार। खासतौर पर अगर आपके लिए काम करने वाले, चाहे वो आपके घर पर हों या फिर घर के बाहर , उनके लिए यदि आप अच्‍छे विचार रखेंगे तो शनिदेव की कृपा आप पर हमेशा बरसती रहेगी। इतना ही नहीं, आपके मन में जरूरतमंदों को दान करने की भावना आती है। इससे शनिदेव अति प्रसन्‍न होते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- शनिदेव के मंदिर में मूर्ति के पीछे रखें यह 1 चीज, कई परेशानियां हो सकती हैं दूर

उम्‍मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्‍छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्‍स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हरजिंगदी को फॉलो करें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;