शनि की दशा या साढ़ेसाती जब किसी की कुंडली में आती है, तो जीवन में अचानक परेशानियां, रुकावटें, आर्थिक समस्याएं और मानसिक तनाव बढ़ जाता है। लेकिन, इन सब परेशानियों का हल शनिदेव की पूजा में माना जाता है। हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, शनिदेव को कर्मों का न्यायधीश माना गया है, वह व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। अगर आपके जीवन में परेशानियां आ रही हैं तो शनि देव की विधि-विधान से पूजा करना शुभ हो सकता है। ऐसी मान्यता है कि शनिदेव की पूजा के साथ कुछ उपाय किए जाएं तो वह रुष्ट नहीं होते हैं, बल्कि भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।
ज्योतिषशास्त्र में शनिदेव की पूजा और उन्हें प्रसन्न करने के कुछ उपाय माने गए हैं। कहा जाता है कि शनिवार के दिन अगर श्रद्धा, भक्ति और विश्वास के साथ शनि मंदिर जाकर कुछ उपाय किए जाएं तो जीवन की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर कौन-सा उपाय करने से जीवन की परेशानियां दूर हो सकती हैं, इस बारे में हमें पंडित राधेश्याम मिश्रा ने बताया है।
शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर लोग तेल, तिल और काली वस्तुएं अर्पित करते हैं। पंडित जी के मुताबिक, इन उपायों के साथ अगर आप शनि देव की मूर्ति के पीछे एक छोटा काला कपड़ा रख आएं तो आपकी जीवन की परेशानियां दूर हो सकती हैं। ऐसी मान्यता है कि यह उपाय सिर्फ शनि के अशुभ प्रभाव को शांत नहीं करता, बल्कि व्यक्ति के जीवन में स्थिरता, सफलता और शांति भी ला सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि शनिदेव की मूर्ति के पीछे काला कपड़ा रखने से जीवन में क्या सकारात्मक बदलाव हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन करें ये 3 काम
अगर आप शनिवार के दिन शनिदेव की मूर्ति के पीछे काला कपड़ा रखती हैं, तो जीवन में छाई नकारात्मकता दूर हो सकती है। ऐसा माना जाता है कि काला कपड़ा नकारात्मकता सोखने की क्षमता रखता है। अगर आपके घर-परिवार में नकारात्मकता छाई रहती है। आप पर दूसरे व्यक्ति की नकारात्मकता का असर जल्दी पड़ता है या जीवन में हर पल आप नकारात्मक सोच रखने लगी हैं, तो शनिवार के दिन यह उपाय करना लाभकारी हो सकता है।
जब कुंडली में राहु का दोष बढ़ता है तो नौकरी और शादी-विवाह में परेशानियां आनी शुरू हो जाती हैं। आप नौकरी में मेहनत करते हैं, लेकिन रिजल्ट उसके अनुसार नहीं आते हैं। वहीं, शादी-ब्याह के काम भी बनते-बनते बिगड़ने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में शनिवार के दिन शनिदेव की मूर्ति के पीछे काला कपड़ा रखने से राहु का दोष शांत होने लगता है और जीवन से परेशानियां दूर होने लगती हैं।
कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो तब भी यह उपाय काम आ सकता है। शनिदेव की पूजा के बाद काला कपड़ा उनकी मूर्ति के पीछे रखने से साढ़ेसाती का प्रभाव कम हो सकता है। वहीं, शनिदेव प्रसन्न होकर अपने भक्तों की बाधाएं दूर करना शुरू कर देते हैं। वहीं, कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होने लगती है।
ज्योतिषशास्त्र में ऐसा माना जाता है कि अगर आपका मन अशांत रहता है और बार-बार नकारात्मक विचार आते रहते हैं तो यह शनि दोष की वजह से होता है। ऐसे में अगर आप शनिवार के दिन भक्ति भाव से शनिदेव की पूजा करती हैं और उनकी मूर्ति के पीछे काला कपड़ा रख आती हैं तो मानसिक बैचेनी, चिड़चिड़ापन और अशांत मन की स्थिति में सुधार आता है।
इसे भी पढ़ें: शनिदेव को लाल चंदन ही क्यों लगाया जाता है?
शनिवार के दिन सुबह स्नान करें और फिर शुद्ध वस्त्र धारण करके मंदिर जाएं।
शनि मंदिर में तेल, काले तिल और काले वस्त्र अर्पित करें। साथ ही मूर्ति के पीछे काले कपड़े का छोटा-सा टुकड़ा रख दें।
इसके बाद शनि चालीसा का पाठ अवश्य करें।
नोट: यह उपाय पूरी तरह से श्रद्धा और भक्ति का विषय है। इसका मतलब किसी भी तरह का अंधविश्वास फैलाना नहीं है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।