शनि की साढ़ेसाती का दौर ज्योतिष में एक महत्वपूर्ण अवधि मानी जाती है। इस दौरान व्यक्ति को कई प्रकार की चुनौतियों और कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिष के अनुसार, शनि देव का प्रभाव व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर पड़ता है। कई बार, यह दौर सकारात्मक प्रभाव डालता है। वहीं, कई लोगों की जिंदगी में यह नकारात्मक प्रभाव भी डालता है।
शनि साढ़ेसाती के नकारात्मक प्रभाव से व्यक्ति को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इसे कम करने के लिए शास्त्रों में बताए गए कई उपायों को करना जरूरी होता है। इनमें से सबसे सरल और खास उपाय है- चींटियों को आटा खिलाना। मान्यता है कि यह उपाय शनि देव को प्रसन्न करता है और साढ़ेसाती के कष्टों से राहत दिलाने में भी कारगर साबित होता है। इस उपाय को करने की एक विशेष विधि और कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है। तो आइए, इस लेख में ज्योतिषाचार्य अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति पाने के लिए चींटियों को आटा कैसे खिलाया जाता है और इसके क्या नियम हैं।
इसे भी पढ़ें- Astro Tips: शनि की साढ़े साती के दूसरे चरण में होने से मीन राशि वालों को क्या-क्या लाभ हो सकते हैं? ज्योतिष से जानें
इसे भी पढ़ें- शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से हैं परेशान? शनिवार को करें ये 5 विशेष उपाय
ज्योतिष शास्त्र में चींटियों को शनि देव का प्रतीक माना जाता है। इसलिए, उन्हें आटा खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं। कुछ ज्योतिषियों का यह भी मानना है कि चींटियों का संबंध राहु और केतु ग्रहों से भी होता है। इसलिए, उन्हें आटा खिलाने से इन ग्रहों के अशुभ प्रभाव भी शांत हो सकते हैं। चींटियों को नियमित रूप से भोजन देने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। ऐसा माना जाता है कि चींटियों को भोजन देने से आपके कर्मों में सुधार होता है और नकारात्मक कर्मों का प्रभाव कम होता है।
इसे भी पढ़ें- Shani Jayanti 2024: शनिदेव के ये 7 मंदिर, जहां दर्शन मात्र से दूर होती है साढ़ेसाती, ढैय्या और शनि दोष
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।