image

शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से हैं परेशान? हनुमान जयंती पर शनिवार को करें ये 5 विशेष उपाय

क्‍या आप जानते हैं कि इस साल हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर दुर्लभ संयोग बन रहा है। अगर आप शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से परेशान हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ अचूक उपाय लेकर आए हैं, जो मददगार हो सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-04-12, 09:28 IST

hanuman jayanti 2025: चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्‍म हुआ था। यही कारण है कि हर साल इस दिन बजरंग बली के जन्म के दिन को हनुमान जयंती के तौर पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल 2025 में हनुमान जन्मोत्सव एक अत्यंत विशेष संयोग के साथ आया है। यह पावन तिथि शनिवार के दिन पड़ी है। यह संयोग शनि दोष से मुक्ति के लिए दुर्लभ और शक्तिशाली अवसर माना जाता है। शनिदेव और बजरंगबली हनुमान जी के बीच एक गहरा संबंध है, जहां शनिदेव बाधाएं देते हैं, वहीं हनुमान जी अपने भक्तों को उन बाधाओं से रक्षा प्रदान करते हैं। आइए जानें, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती के प्रभाव कम करने के लिए हनुमान जयंती पर कौन-से उपाय करने चाहिए? 

शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से 2025 में कौन हैं प्रभावित?

shani dev

शनि के मीन राशि में गोचर के चलते 2025 में साढ़ेसाती का प्रभाव कुंभ, मीन और मेष राशि पर रहेगा, जबकि ढैय्या कर्क और वृश्चिक राशि को प्रभावित करेगी। कुंभ राशि अपने साढ़ेसाती के अंतिम चरण में प्रवेश करेगी, मीन राशि पर इसका पहला चरण शुरू होगा और मेष पर भी इसका प्रभाव आरंभ होगा। कर्क और वृश्चिक राशि के लोगों को ढैय्या की स्थिति से गुजरना पड़ेगा। इन अवस्थाओं में पारिवारिक उलझनें, जिम्मेदारियों का भार, मानसिक तनाव और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं सामान्य रूप से देखी जाती हैं।

अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि आज हमारे एस्‍ट्रोलॉजर सिद्धार्थ एस कुमार आपको कुछ ऐसे विशेष उपायों के बारे में बता रहे हैं,जो हनुमान जन्‍मोत्‍सव के मौके पर करने से आपको काफी लाभ होगा।

इसे जरूर पढ़ें: हनुमान जयंती के दिन इन चीजों से करें बजरंगबली का अभिषेक, जल्द पूरी होंगी मनोकामनाएं

हनुमान जन्मोत्सव पर करने योग्य 5 विशेष उपाय

हनुमान जी को लौंग की माला अर्पित करें

शनिवार के दिन हनुमान जी को 108 लौंग की माला चढ़ाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और शक्ति व साहस की प्राप्ति होती है।

हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें

sunderkand path benefits 

शनिवार के दिन सुबह स्नान करके शुद्ध मन से हनुमान चालीसा का 27 या 108 बार पाठ करें। सुंदरकांड का पाठ भी विशेष रूप से शुभ माना गया है।

हनुमान जी को तेल अर्पित करें

आप हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर पीपल के वृक्ष के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं। साथ ही, हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करें।

हनुमान जयंती पर करें ये दान

donation on hanuman jayanti

आपको सेवा और दान ऐसे वृद्धाश्रम में करना चाहिए, जहां दिव्यांग या विशेष रूप से असक्षम बुजुर्ग निवास करते हों। यह शनिदेव को प्रसन्न करता है और पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इसके अलावा, शनिवार को जरूरतमंदों को काले तिल, काली उड़द, लोहे की वस्तुएं और काले वस्त्र का दान करें।

हनुमान जयंती के लिए विशेष मंत्र उपाय

  • शनिदेव पत्नी मंत्र: शनिवार को इस मंत्र का 27 बार जप करें। यह शनि दोष शांति में अत्यंत प्रभावी माना गया है।
  • एक श्लोकी रामायण: शनिवार को 27 बार इसका पाठ करने से मानसिक और आध्यात्मिक बल प्राप्त होता है।

इसे जरूर पढ़ें: हनुमान जन्मोत्सव के दिन पंचमुखी हनुमान की पूजा करने का महत्व क्या है, जानें इनकी आरती, भोग

शनिवार के दिन पड़ने वाला हनुमान जन्मोत्सव ऐसे लोगों के लिए वरदान है, जो शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से गुजर रहे हैं। इन उपायों को श्रद्धा, भक्ति और विधिपूर्वक करने से शनि दोष कम होता है और जीवन में स्थिरता, ऊर्जा और संतुलन की प्राप्ति होती है। यह दिन न केवल आध्यात्मिक उन्नति के लिए, बल्कि व्यावहारिक जीवन की चुनौतियों से निपटने के लिए भी अत्यंत लाभकारी है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik.com 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
हनुमान जयंती 2025 कब है?
हनुमान जयंती इस साल 12 अप्रैल 2025 को है।
हनुमान जयंती 2025 पर शनिदेव पत्नी मंत्र का जाप कितनी बार करें?
शनिदोष से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जयंती पर आपको इस मंत्र का 27 बार जप करना है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;