हनुमान जयंती के दिन पवनपुत्र का अभिषेक करना बहुत महत्वपूर्ण और फलदायी माना जाता है। हनुमान जी को शक्ति, भक्ति और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। उनका अभिषेक करने से भक्तों को उनका आशीर्वाद मिलता है और उनकी कृपा प्राप्त होती है। ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी का अभिषेक करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उन्हें जीवन में सफलता मिलती है। आपको बता दें, हनुमान जी को ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों को दूर करने वाला माना जाता है। उनका अभिषेक करने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है। अब ऐसे में हनुमान जयंती के दिन किन चीजों से अभिषेक करने से मनोकामनाएं पूरी हो सकती है। इसके बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
हनुमान जी का करें शहद से अभिषेक
शहद को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। हनुमान जी को शहद अर्पित करने से घर और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी अपने भक्तों की सच्ची प्रार्थनाओं को सुनते हैं और उनकी इच्छाओं को पूरा करते हैं। आपको बता दें, शहद को समृद्धि और सफलता का प्रतीक भी माना जाता है।
हनुमान जी का करें दही से अभिषेक
दही को शीतलता का प्रतीक माना जाता है। हनुमान जी का दही से अभिषेक करने से भक्त के जीवन में शांति और शीतलता आती है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी के स्वास्थ्य में किसी तरह की समस्याएं बनी रहती है तो हनुमान जी का दही से अभिषेक जरूर करें। इससे उत्तम परिणाम मिल सकते हैं।
हनुमान जी का करें सिंदूर से अभिषेक
पौराणिक कथाओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी को सिंदूर बेहद प्रिय है। एक बार जब माता सीता अपनी मांग में सिंदूर लगा रही थीं तो हनुमान जी ने इसका कारण पूछा। तब माता सीता ने बतया कि यह सिंदूर मैं श्रीराम की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए लगाती हूं। तभी से हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर में सिंदूर लगा लिया। ताकि उनके आराध्य प्रभु श्रीराम की आयु में वृद्धि हो सके। इसलिए सिंदूर को थोड़ा सा पानी में डालकर इससे हनुमान जी का अभिषेक करें।
इसे जरूर पढ़ें - Hanuman Jayanti 2025 Ke Niyam: हनुमान जयंती के दिन न करें ये गलतियां, बजरंगबली हो सकते हैं नाराज
हनुमान जी का करें दूध से अभिषेक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में शनिदोष या फिर मंगलदोष है तो उसके अशुभ प्रभावों से बचने के लिए हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली का अभिषेक दूध से करें। इससे शुभ परिणाम मिल सकते है और व्यक्ति को मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - Hanuman Jayanti 2025: जानें हनुमान जी को प्राप्त शक्तियों अष्ट सिद्धि और नवनिधि का रहस्य
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों