कितनी तरह के मांगलिक दोष होते हैं? जानें आपका कौन सा है

कुंडली में ऐसे कई दोष होते हैं जो व्यक्ति के लिये घातक सिद्ध हो सकते हैं और जीवन में कई परेशानियों का कारण भी बनते हैं। इन्हीं में से एक है मंगल दोष। 

kitni tarah ke hote hain mangal dosh

Mangal Dosh Ke Prakar: कुंडली में ऐसे कई दोष होते हैं जो व्यक्ति के लिये घातक सिद्ध हो सकते हैं और जीवन में कई परेशानियों का कारण भी बनते हैं। इन्हीं में से एक है मंगल दोष। हालांकि मंगल दोष को लेकर ये बात बहुत ही कम लोगों को पता है कि मंगल दोष भी कई प्रकार के होते हैं और इनका प्रभाव भी अलग-अलग ही दिखाई देता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि मंगल दोष कितने प्रकार के होते हैं और कैसे पहचाना जाए कि आपका मंगल दोष कौन सा है।

कौन-कौन से मंगल दोष होते हैं?

manglik dosh in kundli

मंगल दोष पांच प्रकार क होते हैं: सौम्य, मध्यम, कड़क, उच्च और निम्न। जहां एक ओर सौम्य मंगल दोष कुंडली में तब उत्पन्न होता है जब मंगल ग्रह किसी शुभ ग्रह के साथ हो या फिर किसी शुभ ग्रह की दृष्टि मंगल पर पड़ ही हो।

वहीं, मध्यम मंगल दोष तब पड़ता है जब शुभ ग्रह के साथ मंगल ग्रह विराजमान हो लेकिन उस पर पाप ग्रह की दृष्टि पड़ रही हो यानी कि राहु की नजर मंगल और दूसरे शुभ ग्रह पर हो या मंगल पाप ग्रह के साथ कुंडली में मौजूद हो।

manglik dosha in kundli

इसके अलावा, अगर मंगल ग्रह के साथ कोई पापी ग्रह तो विराजमान हो ही साथ ही, अन्य ग्रह भी मंगल से दूर स्थापित हों तब कुंडली में कड़क मंगल दोष पैदा होता है। जिसे सरल ज्योतिष की भाषा में मंगल का भारी होने भी कहते हैं।

यह भी पढ़ें:Pitra Dosh: घर में पितृ दोष है तो पितृ पक्ष के दौरान करें ये विशेष उपाय

वहीं, अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल 1, 4, 7, 8 या 12वें भाव में से किसी एक में हो तो इसे निम्न मंगल कहा जाता है। इस स्थिति में मंगल आंशिक होता है और 28 साल की उम्र के बाद अपने आप खत्म हो जाता है।

इसके विपरीत अगर मंगल कुंडली में 1, 4, 7, 8 और 12वें भाव में हो यानी कि सभी भावों में एक साथ हो तो इसे भयंकर मंगालिक दोष की श्रेणी में गिना जाता है। इसे उच्च मांगलिक होना भी कहते हैं, जिसका उपाय आवश्यक है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि कितने प्रकार के होते हैं मंगल दोष और कैसे पता लगाएं कि आपका वाला कौन सा है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP