Pitra Dosh: घर में पितृ दोष है तो पितृ पक्ष के दौरान करें ये विशेष उपाय

Pitra Dosh upay: पितृ पक्ष का समय विशेष रूप से पितरों को समर्पित माना जाता है और यदि हम इस दौरान उनकी शांति के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं तो जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहती है। 

pitra dosh remedies for pitru paksha

पितृ पक्ष का समय होता है जब हमारे मृत पूर्वज हमारे बीच मौजूद होते हैं और हम उनकी शांति के लिए कुछ विशेष उपाय आजमाते हैं। ऐसा माना जाता है कि हमारे द्वारा प्रदान किया गया अन्न और जल सीधे पितरों तक जाता है और उनका आशीष मिलता है।

इस समय को श्राद्ध पक्ष के रूप में भी जाना जाता है। यह समय पूरे 16 दिनों तक चलता है, जो हिंदू महीने के अनुसार भाद्रपद में पड़ता है और पैतृक संबंधों के महत्व को स्वीकार करते हुए दिवंगत आत्माओं का आशीर्वाद लेने का समय माना जाता है।

कई बार पितरों की नाराजगी की वजह से घर में पितृ दोष भी हो जाता है और इससे घर में कुछ असामान्य घटनाएं होने लगती हैं। यदि इस दोष को समय से दूर न किया जाए तो जीवन में अन्य कई परेशानियां भी होने लगती हैं जैसे विवाह में देरी, नौकरी में अड़चनें, सेहत से जुड़ी समस्याएं आदि।

ऐसे में आप पितृ पक्ष के दौरान पितृ दोषों से मुक्ति के उपाय आजमा सकती हैं और घर की खुशहाली बनाए रख सकती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें उन विशेष उपायों के बारे में।

क्या होता है पितृ दोष

पितृ दोष जिसे अक्सर ऐसा माना जाता है कि यह पितरों की नाराजगी की वजह से लगता है। कई बार हमारे मृत पूर्वज कुछ अधूरे अनुष्ठानों की वजह से नाराज हो जाते हैं और उनकी आत्मा को शांति नहीं मिल पाती है जिससे घर में पितृ दोष होने लगता है और आपके बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं।

ऐसे में आपको पितृ दोषों से मुक्ति के उपाय आजमाने की सलाह दी जाती है। यह दोष व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में विभिन्न चुनौतियां और बाधाएं भी ला सकता है और जीवन में भावनात्मक उथल-पुथल पैदा कर सकता है। इसके अलावा घर में पितृ दोष तब भी हो सकता है जब आपके पितरों से कोई ऐसी गलती हो गई हो जो आपके लिए भी नुकसानदेह हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में जरूर करें वास्तु के विशेष उपाय, धन से भर जाएगी तिजोरी

पितृ दोष के संकेत

pitru dosh signs

आपके लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी होता है कि आपके घर में पितृ दोष है भी या नहीं। यदि आपके आस-पास कुछ ऐसी घटनाएं होने लगें जिनका पता आप आसानी से न लगा पाएं तो ये पितृ दोष के संकेत हो सकते हैं।

  • यदि आपके घर में पितृ दोष है तो आपको बिना वजह धन की हानि हो सकती है और आपका पैसा बेकार की जगहों में खर्च हो सकता है।
  • पितृ दोष होने पर आपके विवाह में देरी हो सकती है और आपको उसके कारणों का भी पता नहीं लग पाता है।
  • पितृ दोष होने पर आपको संतान प्राप्ति में समस्याएं हो सकती हैं।
  • पितृ दोष की वजह से घर के लोगों की सेहत बिना वजह खराब हो सकती है।
  • आपको करियर और शिक्षा में ज्यादा संघर्ष करना पड़ सकता है और मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल सकती है।

पितृ पक्ष के दौरान पितृ दोष को कम करने के उपाय

पितृ पक्ष के दौरान आप पितृ दोष को दूर करने के लिए कुछ विशेष ज्योतिष उपाय आजमा सकती हैं और ये उपाय आपको घर के सभी दोषों से मुक्ति दिला सकते हैं।

पितृ दोष से मुक्ति के लिए पितृ पक्ष में जरूर करें पिंड दान

pind daan during pitru paksha

पितृ पक्ष के दौरान श्राद्ध अनुष्ठान करना सबसे प्रमुख माना जाता है। यदि आपके घर में पितु दोष नहीं है तब भी पितरों की संतुष्टि के लिए आपक पिंड दान जरूर करना चाहिए, इससे सभी पितरों की मुक्ति मिलती है और घर के सभी दोष दूर होते हैं।

पिंड दान करते समय चावल के पिंड बनाए जाते हैं और पूर्वजों के नाम से अर्पित किया जाता है। पिंडदान कई विशेष जगहों पर तो किया ही जाता है जैसे वाराणसी, प्रयागराज या गया में और आप घर पर भी पंडित को बुलाकर ये अनुष्ठान कर सकती हैं।

ब्राह्मणों को दान करें और जरूरतमंद को खाना खिलाएं

यदि आपके घर में पितृ दोष है तो आप पितृ पक्ष की अवधि के दौरान ब्राह्मणों को घर में आमंत्रित करके उन्हें भोजन कराएं और जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता की चीजें दान में दें। ऐसा करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है और सभी प्रकार के पितृ दोषों (कितने प्रकार के होते हैं पितृ दोष) से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा आप ब्राह्मण को गौ-दान करें और श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करें।

भगवान शिव और माता पार्वती की नियमित पूजा करें

यदि आप पितृ पक्ष के दौरान भगवान शिव और माता पार्वती की श्रद्धा पूर्वक पूजा करती हैं तो आपको घर के सभी दोषों से मुक्ति मिल सकती है और मुख्य रूप से पितृ दोष को दूर किया जा सकता है। इससे आपके घर में समस्त प्रकार के पितृ दोष से होने वाले संकट भी टल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Pitru Paksha 2023 Shubh Yoga: 8 साल बाद इस एक शुभ योग के साथ आ रहा है पितृपक्ष, जानें इस दौरान क्या करें

अमावस्या के दिन गाय को रोटी खिलाएं

feeding cow on amavasya

यदि आप हर एक अमावस्या तिथि के दिन गाय को रोटी खिलाती हैं तो आपको पितृ दोषों से मुक्ति मिल सकती है और आपके घर में आने वाली समस्याएं दूर हो सकती हैं। वैसे नियमित रूप से गाय को रोटी खिलाना भी आपके लिए अच्छे फल देता है, लेकिन अमावस्या तिथि के दिन ऐसा करने से आपको पितरों का आशीष भी मिलता है।

पितृ दोषों से मुक्ति के लिए सूर्य को जल दें

अगर आप पितृ दोषों से मुक्ति के उपाय खोज रहे हैं तो आपको पितृ पक्ष की अवधि के दौरान नियमित रूप से हर सुबह सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पित करना चाहिए और सूर्य देव को लाल फूल चढ़ाना चाहिए।

यदि आपको घर में पितृ दोष के संकेत दिखें तो उससे मुक्ति के लिए यहां बताए विशेष उपाय आजमाएं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik .com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP