Pitru Paksha Pitra Dosha Types & Effects: कितने प्रकार के होते हैं पितृ दोष? जानें आपको किससे मिल रहा है कष्ट

Pitru Paksha Pitra Dosha Types & Effects: हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष का बहुत महत्व माना जाता है। पितृ पक्ष के सोलह दिन पितरों के लिए मोक्षदायक होते हैं। मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान पितरों का तर्पण और पिंडदान करने से व्यक्ति पर पितरों की कृपा होती है। 

types of pitra dosh

Pitru Paksha Pitra Dosha Types & Effects:हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष का बहुत महत्व माना जाता है। पितृ पक्ष के सोलह दिन पितरों के लिए मोक्षदायक होते हैं।

साथ ही, मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान पितरों का तर्पण और पिंडदान आदि करने से व्यक्ति और उसके परिवार पर पितरों की कृपा होती है।

पितृ प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद बरसाते हैं। ऐसा भी माना जाता है कि पितृपक्ष के दौरान पितृ दोष से जुड़े कुछ उपाय अवश्य ही करने चाहिए।

पितृपक्ष के दौरान किये गए उपायों से या पितरों के निमित्त की गई पूजा से जल्दी ही पितृ दोष और उससे मिलने वाले कष्ट दूर होने लग जाते हैं।

हालांकि ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स का कहना है कि पितृ दोष का उपाय या उसके लिए की गई पूजा तभी सफल होती है जब पितृ दोष सही हो।

सरल शब्दों में कहें तो पितृ दोष कई प्रकार के होते हैं। ऐसे में बिना ये जाने कि आपकी कुंडली में कौन सा पितृ दोष है, उसकी पूजा करना व्यर्थ है।

  • शास्त्रों के अनुसार, पितृ दोष 10 प्रकार के होते हैं। इन 10 तरह के पितृ दोषों से मिलने वाले परिणाम भी जीवन में अलग-अलग नजर आते हैं।
  • वहीं, हर एक पितृ दोष के लिए पूजा या उपाय भी भिन्न-भिन्न ही करने चाहिए। तभी उचित फल मिलता है और पितृ दोष (इन चीजों के इस्तेमाल से लगता है पितृ दोष) से मुक्ति मिल जाती है।
  • असल में पितृ दोष एक तरह का ऋण होता है जिसे पूर्वजों द्वारा चुकाए जाने का विधान है। यह ऋण धन, वस्तु या कर्मों से जुड़ा भी हो सकता है।
pitra dosh ke prakaar
  • अगर यह ऋण पितृ नहीं चुका पाते तो आने वाली पीढ़ी को पितृ दोष लगता है। तब इस ऋण (हिन्दू धर्म के सबसे बड़े ऋण) को पूजा के माध्यम से परिवार को चुकाना पड़ता है।
  • यह ऋण कुछ इस प्रकार हैं: पूर्वजों का ऋण, पितृ ऋण, स्वयं का ऋण, मातृ ऋण, पत्नी ऋण, संबंधी का ऋण, पुत्री ऋण, जालिमाना ऋण आदि।
  • इन्हीं ऋणों के आधार पर आपको पितृ दोष लगता है जिसे दूर करने के लिए आपको उसी के निमित्त पूजा करनी पड़ती है। तभी असर दिखता है।

अगर आप भी पितृ दोष से परेशान हैं या आपको लगता है कि आपकी कुंडली में पितृ दोष पैदा हो गया है तो किसी भी तरह के उपाय करने से पहले इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह अजान लें कि आप कौन से पितृ दोष से परेशान हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP