Hanuman Jayanti Puja Vidhi 2025: पंचमुखी हनुमान जी की पूजा कैसे करें? जानें इनकी भोग आरती और महत्व

Panchmukhi Hanuman ji ki Puja Kaise Kare: हिंदू पंचांग के अनुसार, हनुमान जन्मोत्सव का व्रत चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के दिन रखी जाती है। अब ऐसे में इस दिन पंचमुखी हनुमान जी की पूजा का महत्व क्या है और इन्हें किन चीजों का भोग लगाएं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
hanuman janmotsav 2025 significance of worshipping panchmukhi hanuman know bhog and aarti

सनातन धर्म में पवनपुत्र हनुमान का जन्मोत्सव चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाई जाती है। वहीं इस साल यह पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को पड़ रही है। इस दिन ऐसी मान्यता है कि बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को मंगलदोष से छुटकारा मिल सकता है और सभी कष्टों से छुटकारा मिल सकता है। हनुमान जन्मोत्सव का व्रत मनोकामनाएं पूर्ति के लिए भी बेहद सौभाग्यशाली माना जाता है। आपको बता दें, हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली की पंचमुखी स्वरूप की पूजा का विशेष महत्व है। साथ ही इस दिन इन्हें किन चीजों का भोग लगाना चाहिए और आरती क्या है। इसके बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

हनुमान जन्मोत्सव के दिन पंचमुखी हनुमान की पूजा विधि

अगर आप हनुमान जन्मोत्सव के दिन पंचमुखी बजरंगबली की पूजा कर रहे हैं तो पूरे विधि-विधान के साथ करें। इससे उत्तम परिणाम मिल सकते है।

  • सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और मन में हनुमान जी के मंत्रों का जाप जरूर करेँ।
  • पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति या चित्र को पूजा स्थल पर स्थापित करें।
  • उसके पंचमुखी हनुमान का अभिषेक करें और फिर उन्हें चोला, सिंदूर, चमेली का तेल चढ़ाएं।
  • पंचमुखी हनुमान की पूजा करने के दौरान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें।
  • आखिर में हनुमान जी की आरती करें।
  • आप आरती करने के बाद श्रीराम स्तुति का पाठ जरूर करें। इससे हनुमान जी की कृपा भक्तों पर बनी रहेगी।

हनुमान जन्मोत्सव के दिन पंचमुखी हनुमान की पूजा का क्या है महत्व

in-which-direction-panchmukhi-hanuman-picture-should-be-placed-1727263233283

पंचमुखी हनुमान की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। घर में पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा या यंत्र स्थापित करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है। हनुमान जी शक्ति और साहस के प्रतीक हैं, और उनकी पूजा करने से भक्तों को सकारात्मक ऊर्जा और इच्छाशक्ति मिलती है। अगर किसी जातक के जीवन में कोई परेशानी आ रही है तो पंचमुखी हनुमान जी की पूजा करने से लाभ हो सकता है। पंचमुखी हनुमान की पूजा करियर, शिक्षा और व्यवसाय में सफलता मिलती है। साथ ही हनुमान जी का हयग्रीव मुख ज्ञान, बुद्धि और एकाग्रता प्रदान करता है, जो छात्रों और पेशेवरों के लिए लाभकारी है। उनका हनुमान मुख शारीरिक और मानसिक शक्ति प्रदान करता है, जिससे चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलती है। नरसिंह मुख भय और चिंता को दूर करता है, जिससे भक्त निर्भीक बनते हैं। वराह मुख धन और समृद्धि लाता है, जिससे आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

पंचमुखी हनुमान की पूजा में लगाएं इन चीजों का भोग

पंचमुखी हनुमान जी को इन चीजों का भोग लगाने से उत्तम फलों की प्राप्ति हो सकती है।
पंचमुखी हनुमान जी को मोतीचूर के लड्डू, बेसन के लड्डू, बूंदी के लड्डू का भोग विशेष रूप से लगाएं।
पंचमुखी हनुमान जी को गुड़ और चना का भोग लगाएं।
पंचमुखी हनुमान जी को केसरिया भात का भोग विशेष रूप से लगानी चाहिए।
पंचमुखी हनुमान जी को इमरती का भोग लगाने से उनकी कृपा बनी रहती है।

इसे जरूर पढ़ें - क्या वाकई अविवाहित कन्या द्वारा हनुमान जी की पूजा करने से विवाह में होती है देरी?

पंचमुखी हनुमान की पूजा की करें आरती

hanuman-panch-cover_1680439570

जय जय जय बजरंगबली, पंचमुखी हनुमाना,
संकट हरन कृपानिधान, जय हनुमान वीरा।।

प्रथम मुख वानर विराजे, दूजे नरसिंह रूप धरे,
तीजे मुख गरुड़ सुहावे, चौथे हयग्रीव रूप धरे।
पंचम मुख प्रभु स्वयं विराजे, भक्तन के रखवारे,
दुष्ट दलन हे महावीर, शरणागत भय तारे।।

जय जय जय बजरंगबली, पंचमुखी हनुमाना,
संकट हरन कृपानिधान, जय हनुमान वीरा।।

पांच मुखों के तेज निराले, अद्भुत रूप अनूपा,
तीनों लोकों में गाजे, हनुमत बल का कूपा।
भूत प्रेत निकट न आवे, रोग शोक सब भागे,
जो सुमिरै हनुमत नाम, कष्ट क्लेश सब त्यागे।।

जय जय जय बजरंगबली, पंचमुखी हनुमाना,
संकट हरन कृपानिधान, जय हनुमान वीरा।।

आरती कीजै पंचमुखी की, श्रद्धा भाव से ध्यावो,
मनवांछित फल पाओगे, हनुमत कृपा से पाओ।
जयति जयति जय हनुमान, सकल गुण खानि,
कृपा करो हे देव, दास जानि अपनी।।

जय जय जय बजरंगबली, पंचमुखी हनुमाना,
संकट हरन कृपानिधान, जय हनुमान वीरा।।

इसे जरूर पढ़ें - Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जी की सबसे शक्तिशाली चौपाई कौन सी है? जानें कारण

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या हम पंचमुखी हनुमान को मुख्य द्वार पर रख सकते हैं?

    पंचमुखी हनुमान को घर का रक्षक माना जाता है। उन्हें मुख्य द्वार पर स्थापित करने से नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं कर पाती हैं। यदि आपके घर का मुख्य द्वार दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में है, तो पंचमुखी हनुमान की मूर्ति स्थापित करना वास्तु दोषों को दूर करने में सहायक होता है।
  • पंचमुखी हनुमान जी की पूजा कैसे करें?

    हनुमान जयंती पर बजरंगबली की पूजा ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद करनी चाहिए। पूजा में उन्हें  चोला, सिंदूर, चमेली का तेल अर्पित करें।