(Remedies of sade sati for pisces zodiac) शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है। वह व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से इसका शुभ और अशुभ फल प्रदान करते हैं। शनिदेव व्यक्ति को रंक से राजा भी बना सकते हैं। इसलिए उन्हें प्रसन्न करना बेहद जरूरी माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साढ़ेसाती के दौरान व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ती है। अभी वर्तमान में मकर राशि, कुंभ राशि और मीन राशि के जातकों पर साढ़ेसाती का प्रकोप है। अभी मीन राशि में शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है।
मीन राशि में साढ़ेसाती 29 अप्रैल से 2022 से आरंभ हुई है। अब ऐसे में साढ़ेसाती से बचने के लिए कई तरह के उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें करने से छुटकारा मिल सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि मीन राशि के जातकों को किन उपायों को करना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि एक राशि में लगभग ढाई तक विराजते हैं और ढाई साल के बाद उनका राशि परिवर्तन होता है। साढ़ेसाती में एक चरण ढाई साल का माना जाता है। अभी वर्तमान में मीन राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है और 29 मार्च 2025 तक रहेगा। इसके बाद साढ़ेसाती का दूसरे चरण की शुरुआत होगी। पंचांग के हिसाब से 07 अप्रैल 2030 को मीन राशि के जातकों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी।
ज्योतिष शास्त्र में शनि के साढ़े साती का पहला चरण मानसिक तनाव, रोग, भय और आर्थिक जीवन में समस्या लेकर आता है। इसलिए इन सभी समस्याओं से बचने के लिए शनिदेव की उपासना करनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें - मीन राशि के लोगों के जीवन सुख-समृद्धि लाते हैं ये उपाय
इसे जरूर पढ़ें - मीन राशि वाले भाग्योदय के लिए इन उपायों को आजमाएं
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images:Freepik.com
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।