pisces astro remedies

मीन राशि वाले भाग्योदय के लिए इन उपायों को आजमाएं

मीन राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं। इस राशि के जातक बेहद ईमानदार माने जाते हैं। मीन राशि वाले अपनी मेहनत के बल पर सबकुछ हासिल कर लेते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-16, 12:47 IST

ज्योतिष शास्त्र में मीन राशि के जातकों बेहद भरोसेमंद साबित होते हैं। इस राशि के लोग अपनी मेहनत के बल पर सबकुछ हासिल कर लेते हैं, लेकिन इन्हें कभी-कभी आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ जाता है। इस राशि के जातक दिखावा करने से बचते हैं।

अब ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं।  जिससे आपके जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो सकती है और शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि मीन राशि के जातकों को अपने जीवन में भाग्योदय के लिए किन उपायों को करना चाहिए। 

शुक्रवार के दिन मां दुर्गा को चढ़ाएं सफेद वस्त्र

अगर आपके जीवन में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है और इसी के साथ आपको मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो शुक्रवार (शुक्रवार मंत्र) के दिन सफेद वस्त्र मां दुर्गा को चढ़ाएं और मंदिर में घी की दीपक जलाएं। इससे आपके जीवन में तरक्की होगी और जीवन में आने वाली बाधाएं भी दूर हो जाएंगी। 

मंगलवार के दिन करें हनुमान जी की पूजा 

pawan putra

मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करें। साथ ही सुंदरकांड और हनुमान चालीसा (हनुमान चालीसा पाठ) का पाठ अवश्य करें। इससे आपका मन शांत रहेगा और मंगलदोष से भी मुक्ति मिल जाएगी। 

इसे जरूर पढ़ें - शनिदेव की पूजा करते समय कुंभ राशि वाले रखें इन बातों का ध्यान

मीन राशि के जातक करें इन चीजों का दान 

अगर आपकी राशि मीन है, तो भाग्योदय के लिए मूंगा, चना, दाल , तांबा, मसूर, घी, लाल कपड़ा, कनेर का फूल, सौंफ, लाल गुलाब, सिंदूर, शहद अपनी क्षमता के हिसाब से दान करना चाहिए। इससे आपको जल्द लाभ होगा। 

अनामिका अंगूली में पहनें मूंगा रत्न

moonga ratan

मीन राशि के जातकों को ग्रहों की स्थिति को ठीक करने के लिए अपनी अनामिका अंगुली में मूंगा रत्न धारण करना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें - व्यापार में सफलता पाने के लिए मकर राशि के जातक करें ये उपाय

मीन राशि वाले करें इस मंत्र का जाप 

मीन राशि के जातक अपने भाग्योदय के लिए इस मंत्र का 108 बार अवश्य जाप करें। 

'ऊँ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः या फिर ऊँ अंगारकाय नमः मंत्र' 

शिक्षा क्षेत्र में सफलता के लिए करें ये उपाय 

अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन केले के पेड़ में जल अर्पित करें । इससे भगवान श्रीहरि विष्णु बेहद प्रसन्न होते हैं। 

दांपत्य जीवन में आ रही है परेशानी, तो करें ये उपाय 

अगर आपके दांपत्य जीवन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो रही है, तो बुधवार के दिन नहाने के पानी में फिटकरी डालकर नहाएं और गुरुवार के दिन जरूरतमंद को पीले वस्त्र का दान करें। इससे आपको जल्द लाभ होगा।

 

अगर आपकी राशि मीन है, तो इन भाग्योदय के लिए इन उपायों को अवशय अपनाएं और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;