Phalgun Month 2025 Tulsi Puja: फाल्गुन माह में कैसे करें तुलसी पूजा? जानें नियम

ग्रंथों में इसका उल्लेख मिलता है कि तुलसी की पूजा हर माह में अलग-अलग प्रकार से की जाती है और उसका प्रभाव भी अलग ही दिखाई पड़ता है।
phalgun month 2025 tulsi puja vidhi

शास्त्रों में यह बताया गया है कि घर में तुलसी का पौधा रखना एवं रोजाना तुलसी की पूजा करना बहुत शुभ होता है। वहीं, ग्रंथों में इसका भी उल्लेख मिलता है कि तुलसी की पूजा हर माह में अलग-अलग प्रकार से की जाती है और उसका प्रभाव भी अलग ही दिखाई पड़ता है। किसी कड़ी में आज हम ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से यह जानेंगे कि फाल्गुन माह में कैसे करें तुलसी की पूजा और क्या हैं इससे मिलने वाले लाभ एवं नियम।

फाल्गुन माह में कैसे करें तुलसी पूजा?

फाल्गुन माह में महाशिवरात्रि एवं होली जैसे महा पर्व आते हैं। जहां एक ओर महाशिवरात्रि का नाता दूध से है तो वहीं, होली का नाता रंगों से है। दोनों ही पर्वों में भगवान को एक तरफ दूध चढ़ाया जाता है तो दूसरी तरफ गुलाल अर्पित किया जाता है।

phalgun month 2025 mein kya hai tulsi puja ki vidhi

ऐसे में तुलसी पूजा के लिए भी फाल्गुन माह में दो ही सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है, एक दूध और दूसरा गुलाल। फाल्गुन माह में पूजा के दौरान रोजाना तुलसी में दूध और गुलाल चढ़ाने का विधान है। इसके अलावा, अन्य कोई वस्तु उपयोग नहीं होती है।

यह भी पढ़ें:Phalgun Month 2025 Lighting Diya Rules: फाल्गुन माह के दौरान कितने, कहां और कौन से दीये जलाने चाहिए?

फाल्गुन माह के शुरू होने से लेकर उसके समापन तक रोजाना तुलसी के पौधे में सबसे पहले जल अर्पित करें और फिर उसके बाद एक कटोरी में दूध और एक कटोरी में गुलाल डालें। तुलसी माता को जल चढ़ाने के बाद उनके किसी भी एक मंत्र का जाप करें।

phalgun month 2025 mein kya hain tulsi puja ke niyam

तुलसी माता के मंत्रों का जाप करते हुए उन्हें दूध और गुलाल अर्पित करें। इसके बाद, तुलसी चालीसा का पाठ करें या फिर तुलसी के समक्ष खड़े होकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी कर सकते हैं। माता तुलसी को मिष्ठान का थाली में भोग लगाएं।

इसके बाद आखिर में तुलसी माता की आरती गाएं और भोग को प्रसाद के रूप में परिवार के लोगों के बीच बाटें। अगर आप नौकरी या अन्य किसी कारण से पूजा विधि को फॉलो नहीं कर सकते हैं तो तुलसी की माला से रोजाना जाप करें।

यह भी पढ़ें:Phalgun Month 2025 Stotra: फाल्गुन माह में करें इस स्तोत्र का जाप, मिलेगा मनचाहा वर और पूरी होंगी मनोकामनाएं

तुलसी माला से किया गया जाप तुलसी पूजन के समान ही माना जाता है और इससे जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। घर में सकारात्मकता का संचार होता हिया उर नकारात्मक ऊर्जा का नाशत होने लगता है।

phalgun month 2025 mein kaise kare tulsi puja

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP