Papmochani Ekadashi 2025 Astro Tips: पापमोचिनी एकादशी पर करें ये 3 काम, बढ़ सकते हैं पुण्य

चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पापमोचिनी एकादशी कहा जाता है। इस दिन तीन ऐसे काम हैं जिन्हें जरूर करना चाहिए। इन तीन कामों को पापमोचिनी एकादशी के दिन करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है और पुण्य में वृद्धि होती है।
what to do to increase virtues

चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पापमोचिनी एकादशी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, हर महीने की एकादशी को भगवान श्री विष्णु की विधिपूर्वक पूजा और व्रत करने से श्री हरि की कृपा प्राप्त होती है। हिन्दू वर्ष के पहले माह में आने वाली इस एकादशी पर पापों से मुक्ति और पुण्य की प्राप्ति के लिए लोग इसे पूरी श्रद्धा से रखते हैं। इस व्रत के पुण्य को प्राप्त करने के लिए शास्त्रों में कुछ महत्वपूर्ण नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, इस दिन तीन ऐसे काम हैं जिन्हें जरूर करना चाहिए। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स के अनुसार, इन तीन कामों को पापमोचिनी एकादशी के दिन करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है और पुण्य में वृद्धि होती है।

पापमोचिनी एकादशी के दिन जरूर करें मंत्र जाप

punya badhane ke liye kya kare

पापमोचिनी एकादशी का उपव्रत रखना इस दिन का सबसे महत्वपूर्ण काम है। इस दिन उपवासी रहकर भगवान विष्णु का ध्यान, भजन और जप करना चाहिए। उपवास रखने से शरीर और मन की शुद्धि होती है, साथ ही पापों का नाश और पुण्य की प्राप्ति होती है। वहीं, व्रती को इस दिन भगवान विष्णु के किसी भी मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए। मंत्र जाप संभव नहीं तो नाम जाप करना भी शुभ होता है।

पापमोचिनी एकादशी के दिन करें दान और सहायता

kya kaam karne se badhte hain punya

पापमोचिनी एकादशी के दिन इस दिन गरीबों, ब्राह्मणों और जरूरतमंदों को दान देना अत्यधिक पुण्यकारी होता है। भोजन, वस्त्र, धन या अन्य आवश्यक चीजें दान करने से पापों का नाश होता है और पुण्य का संचार होता है। विशेष रूप से इस दिन अन्न, जल और वस्त्रों का दान करना शास्त्रों के अनुसार अधिक फलदायक है। दान से पुण्य का संग्रह होता है, जो जीवन को सुखमय और समृद्ध बनाता है।

यह भी पढ़ें:Papmochani Ekadashi 2025: पापमोचिनी एकादशी पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं?

पापमोचिनी एकादशी के दिन बुरे आचारण से दूर रहें

kaun se kaam karne se badhte hain punya

पापमोचिनी एकादशी के दिन सत्य बोलने और बुरे कर्मों से बचने का संकल्प लेना बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह दिन अपने पुराने पापों का प्रायश्चित करने और अच्छे कार्यों की ओर बढ़ने का होता है। इस दिन को अपने जीवन में सुधार लाने के लिए एक उपयुक्त समय माना जाता है, जहां आप अपनी गलतियों को स्वीकार कर उन्हें सुधारने का प्रयास करते हैं। अच्छे विचार, शब्द और कर्म से जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए जाते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP