सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है। इस साल नाग पंचमी 9 अगस्त, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा का विधान है। शास्त्रों में बताया गया है कि नाग पंचमी का दिन दोषों से मुक्ति पाने के लिए बहुत शुभ और लाभकारी होता है। विशेष रूप से अगर पितृ दोष या काल सर्प दोष जैसे भयंकर दोष कुंडली में बन रहे हों तो कुछ सरल उपाय करने से इन दोषों से छुटकारा मिल जाता है।
वहीं, शस्त्रों में यह भी व्रणित है कि नाग पंचमी के दिन अगर एक विशेष तेल का दीया जलाया जाए तो इससे इन दोनों दोषों से मुक्ति पाई जा सकती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर नाग पंचमी के दिन कौन से तेल का दीया जलाना से काल सर्प और पितृ दोष से छुटकारा पाया जा सकता है।
नाग पंचमी के दिन तिल के तेल का दीया जलाना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन तिल के तेल का दीया जलाने से पितृ दोष और काल सर्प दोष में राहत मिलती है।
यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2024: नाग पंचमी के दिन किन चीजों का दान करने से बचना चाहिए?
धर्म ग्रंथों के अनुसार, तिल का संबंध पितरों से बताया गया है। अगर भोजन पितरों तक पहुंचाना या पितरों के निमित्त जो कुछ भी दान किया जाता है उस समय तिल का होना बहुत आवश्यक है।
शास्त्र कहते हैं कि तिल से पितृ प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाने लगते हैं। वहीं, अगर किसी की कुंडली में पितृ दोष हो तो तिल के दान से या फिर तिल का दीया जलाने से दूर हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2024: नाग पंचमी के दिन क्यों पीटते हैं गुड़िया?
विशेष रूप से अगर तिल के तेल का दीया नाग पंचमी के दिन जलाया जाए तो इससे पितृ दोष कुंडली से शीघ्र जाने लगता है और भयंकर काल सर्प दोष से भी छुटकारा मिल जाता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर नाग पंचमी के दिन कौन सा दीया जलाना चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।