मध्य और उत्तर भारत में ज्यादातर वैष्णव घरों में लड्डू गोपाल की प्रतिमा जरूर होती है। लड्डू गोपाल की सेवा और पूजा, लोग बहुत भाव और प्रेम से करते हैं। ऐसे में कई बार भक्त ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिससे लड्डू गोपाल को तकलीफ हो सकती है। बता दें कि लड्डू गोपाल भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप हैं, जिन्हें आपको पूरे लाड, दुलार और प्रेम के साथ एक छोटे बालक की तरह रखना चाहिए। हमारे एस्ट्रो एक्सपर्ट ने बताया है कि यदि आप घर में लड्डू गोपाल जी रखे हैं, तो उनके आसापस इन चीजों को न रखें, उन्हें तकलीफ हो सकती है।
कई बार लोगों को लगता है कि सुगंधित धूप और अगरबत्ती की धुआँ लड्डू गोपाल के आसपास को सुगंधित कर देगी। ऐसे में लोग अगरबत्ती और धूप को लड्डू गोपाल के करीब रख देते हैं, जिसका धुआँ सीधा लड्डू गोपाल के आंख और नाक में लगता है। इसलिए कभी भी लड्डू गोपाल के पास धूप और अगरबत्ती न रखें।
लड्डू गोपाल के सामने दीपक तो बहुत से लोग रखते हैं, बता दें कि दीया जलाने या आरती करने के बाद लड्डू गोपाल के पास में जलता हुआ दीपक न रखें, इससे दीपक के लौ की आंच लड्डू गोपाल के कोमल त्वचा पर लगती है और उन्हें जलन हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद चरणामृत का क्या करें?
कई बार लोग लड्डू गोपाल के पास झूठे बर्तनरख देते हैं, अक्सर ये काम बच्चे करते हैं, जब उन्हें कहा जाता है कि लड्डू गोपाल के पास रखे प्रसाद को लेले। बच्चा प्रसाद तो ले आता है, लेकिन भूल से उनका झूठा बर्तन वहीं छोड़ देता है। बता दें कि ऐसा नहीं करना चाहिए।
कभी भी लड्डू गोपाल के आस-पास के जगह को गंदा नहीं रखना चाहिए। उनके आसपास हमेशा साफ सफाई बनाए रखें और कभी भी गंदे कपड़े या दूसरी गंदगी जैसे जली हुई बत्ती, अगरबत्ती के लकड़ी और राख आदी को लड्डू गोपाल के आसपास न रखें।
इसे भी पढ़ें: लड्डू गोपाल को किन-किन चीजों से स्नान कराना चाहिए?
फूल और माला चढ़ाने के बाद बहुत से लोग शाम के वक्त उतारने के बाद, उन माला और फूल को वहीं छोड़ देते हैं। बता दें कि उनके पास उतरे और बासी फूल माला को न रखें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।