Jyestha Month 2025: मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए ज्येष्ठ माह में कैसे करें केले के पेड़ की पूजा?

हिंदू धर्म में ज्येष्ठ का महीना सुख-सौभाग्य का कारक माना गया है। इस माह में पूजा-पाठ करने के दौरान कई ऐसे नियम हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है। अब ऐसे में ज्येष्ठ माह में केले के पेड़ की पूजा करने के दौरान किन नियमों का पालन करना महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके बारे में इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
jyestha month 2025 banana tree puja rules to get desired life partner

सनातन धर्म में ज्येष्ठ का महीना भाग्योदय का कारक माना जाता है। क्योंकि इस माह में भगवान विष्णु, हनुमान जी, शनिदेव के साथ-साथ सूर्यदेव की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि इस माह में दान-पुण्य करने का भी विशेष विधान है। आपको बता दें, ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी तीज और त्योहार शुभता का कारक माने जाते हैं। इतना ही नहीं, ज्येष्ठ माग में केले के पेड़ की पूजा मुख्य रूप से करने का विधान है। अब ऐसे में जो जातक अविवाहित हैं, उन्हें केले के पेड़ की पूजा अवश्य करना चाहिए। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से ज्येष्ठ माह में केले के पेड़ की पूजा करने के नियम के बारे में जानते हैं।

ज्येष्ठ माह में केले के पेड़ की पूजा करने के नियम

offer-these-things-on-banana-tree-on-devshayani-ekadashi

ज्येष्ठ माह में केले के पेड़ की पूजा करना शुभ माना जाता है। केले के पेड़ को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर इस माह में केले के पेड़ की पूजा की जाए तो व्यक्ति को मनचाहे परिणाम भी मिल सकते हैं।
अगर आप ज्येष्ठ माह में केले के पेड़ की पूजा कर रहे हैं तो ब्रह्म मुहूर्त में करें।
ज्येष्ठ माह में ब्रह्म मुहूर्त में केले के पेड़ की पूजा करने के दौरान भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना अवश्य करनी चाहिए।
आप ज्येष्ठ महीने के गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें। यह दिन विशेष रूप से श्रीहरि को समर्पित है।
आप केले के पेड़ की पूजा करने के दौरान पेड़ में हल्दी की गांठ जरूर बांधें।
केले के पेड़ की परिक्रमा भी 21 बार लगाएं और भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप विशेष रूप से करें।
अगर किसी जातक के विवाह में कोई परेशानी आ रही है तो केले के पेड़ की पूजा करने के दौरान पेड़ की जड़ में हल्दी का पानी हर गुरुवार को रोजाना डालें। इससे मनचाहा जीवनसाथी का आशीर्वाद मिलेगा।
अगर आप केले के पेड़ की पूजा कर रहे हैं तो इस दिन व्रत जरूर रखें। इससे कुंडली में स्थित गुरुदोष से भी छुटकारा मिल सकता है।
ज्येष्ठ महीने में अगर आप केले के पेड़ की पूजा कर रहे हैं तो आप इस दिन केले का फल खाने से बचें।

ज्येष्ठ माह में केले के पेड़ की पूजा करने से मिलते हैं ये लाभ

banana tree

केले के पेड़ को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है और इस माह में केले के पेड़ की पूजा करने से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो सकती है। इतना ही नहीं, जो दंपत्ति संतान प्राप्ति की कामना कर रहे हैं तो उन्हें ज्येष्ठ माह में केले के पेड़ की पूजा अवश्य करना चाहिए। इतना ही नहीं, अगर आप मनचाहे वर की कामना कर रहे हैं तो इस माह में केले के पेड़ की पूजा से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - Jyeshtha Month Kab Se Shuru 2025: जेठ का महीना कब से हो रहा है शुरू? जानें नियम और महत्व

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP