How to welcome Laddu Gopal at home

लड्डू गोपाल को जगाते समय न करें ये गलतियां, जानें क्या है सही तरीका

लड्डू गोपाल को सुलाने से लेकर उनके भोग, स्नान और उन्हें उठाने तक का एक सही तरीका होता है जिसे अगर अपनाया जाए तो इससे लड्डू गोपाल प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी कृपा बरसने लगती है। 
Editorial
Updated:- 2025-06-11, 23:00 IST

लड्डू गोपाल को घर में रखने केकई नियम शास्त्रों में बताये गए हैं। हालांकि, जो लोग लड्डू गोपाल को भगवान की तरह मानते हैं वे इन इयमों का पालन करते हैं और जो लड्डू गोपाल को एक बच्चे की तरह रखते हैं वो भाव अनुसार लल्ला की सेवा करते हैं, लेकिन ये भी सच है कि लड्डू गोपाल को सुलाने से लेकर उनके भोग, स्नान और उन्हें उठाने तक का एक सही तरीका होता है जिसे अगर अपनाया जाए तो इससे लड्डू गोपाल प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी कृपा बरसने लगती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि लड्डू गोपाल को कैसे जगाना चाहिए।

लड्डू गोपाल को जगाने के नियम

लड्डू गोपाल को जगाने का एक निश्चित समय निर्धारित करें। आमतौर पर, सूर्योदय के साथ या उसके थोड़ा बाद उन्हें जगाना शुभ माना जाता है। सर्दियों में उन्हें थोड़ी देर से जगा सकते हैं, जैसे आप खुद देरी से उठते हैं, क्योंकि उन्हें भी ठंड लग सकती है।

Can non vegetarian keep Laddu Gopal at home

लड्डू गोपाल को प्यार और भक्ति भाव से पुकारें। आप उन्हें 'जागो मेरे कान्हा', 'जागो मेरे लाल', 'जागो मेरे गोपाल' या अपने मनपसंद नाम से पुकार सकते हैं। कुछ लोग उन्हें जगाने के लिए मधुर भजन या लोरी भी गाते हैं, जैसे 'जागो मोहन प्यारे'।

यह भी पढ़ें: Laddu Gopal: घर में लड्डू गोपाल की प्रतिमा रखनी चाहिए या फोटो?

ऐसा करना उन्हें आपके प्रति अधिक प्रेम और जुड़ाव महसूस कराता है। उन्हें जगाने के लिए धीरे से मंदिर की छोटी घंटी बजा सकते हैं या लयबद्ध तरीके से ताली बजा सकते हैं। यह उन्हें प्रेमपूर्वक जगाने का संकेत है, जैसे आप किसी बच्चे को धीरे से जगाते हैं।

उन्हें धीरे से उनके बिस्तर से उठाएं। उनके लिए एक साफ और आरामदायक आसन तैयार रखें और उन्हें उस पर बिठाएं। सर्दियों में सुनिश्चित करें कि आसन भी गर्म कपड़े से ढका हो। बिस्तर से उठाने के बाद, सबसे पहले उन्हें जल या दूध का भोग लगाएं।

When to bring Laddu Gopal at home

यह उनकी सुबह की शुरुआत का पहला भोग होता है जैसे हम सुबह उठकर पानी या चाय पीते हैं। इसके बाद ही उन्हें स्नान आदि कराया जाता है। जल/दूध का भोग लगाने के बाद, उन्हें स्नान कराएं। गर्मी में ठंडा और और सर्दी में गरम पानी से स्नान कराएं।

पानी में तुलसी का पत्ता डालना शुभ माना जाता है। स्नान के बाद उन्हें तुरंत साफ और मौसम के अनुसार वस्त्र पहनाएं। उनका श्रृंगार करें जिसमें चंदन का तिलक, माला, और अन्य आभूषण शामिल हो सकते हैं। गर्मी में गोपाल को भारी पोषक न पहनाएं।

यह भी पढ़ें: क्या लड्डू गोपाल को काले वस्त्र पहनाना ठीक है? जानें क्या कहता है ज्योतिष

श्रृंगार के बाद, घी का दीपक जलाकर उनकी आरती करें। इसके बाद उन्हें नियमित भोग लगाएं। भोग लगाते समय 'त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर।।' मंत्र का उच्चारण करें। तो यह है लड्डू गोपाल को जगाने का सही तरीका।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
लड्डू गोपाल को क्या नहीं खिलाना चाहिए?
लड्डू गोपाल को प्याज और लहसुन वाली चीजें नहीं खिलानी चाहिए। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;