घर में आ सकता है अपार पैसा, बस अपने कमरे में लौंग से करें ये उपाय

लौंग का इस्तेमाल आपने खाने के लिए किया होगा, गले का दर्द आदि बीमारी में किया है, लेकिन क्या कभी आपने लौंग के टोटके भी किए हैं? ज्योतिष शास्त्र में लौंग का बहुत उपयोग माना जाता है। 

How to burn clove at home

What can I use to attract money| लौंग का इस्तेमाल हम खाने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इस मसाले का महत्व धार्मिक मामले में कितना है? हवन और पूजन के समय लौंग जलाने की प्रथा है क्योंकि इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है। एक तरह से देखा जाए, तो लौंग घर के वातावरण को शुद्ध करने का काम करती है। पर अगर लौंग को घर के किसी एक कमरे के अंदर ही जलाया जाए तो?

लौंग के टोटके (Laung Ke Totke) ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं। असल मायने में लौंग को हम ना सिर्फ एक ताकतवर मसाला मानते हैं, बल्कि लौंग के साथ बहुत सारे उपाय बताए जाते हैं।

लौंग के टोटकों के बारे में जानने के लिए हमने दिल्ली की जानी-मानी एस्ट्रोलॉजर और वास्तु एक्सपर्ट रिद्धि बहल से बात की। रिद्धि जी का कहना है कि लौंग का इस्तेमाल पूजा-पाठ में एक खास कारण से होता है। लौंग की मदद से घर की नेगेटिविटी दूर की जा सकती है। अगर हम हेल्थ के हिसाब से देखेंगे, तो इससे बैक्टीरिया का नाश होता है और घर की शुद्धि भी होती है और इम्यूनिटी भी बेहतर होती है।

लौंग को घर में जलाने के क्या हैं फायदे?

रिद्धि बहल के मुताबिक इससे घर में खुशहाली आती है और घर के अंदर का वास्तु दोष खत्म होता है। लौंग और कपूर को घर में जलाने का फायदा वैसा ही है, जैसा घर में हवन करवाने का होता है।

clove at home

आप इस टोटके को पांच से सात दिन लगातार कर सकती हैं। इस तरीके से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा।

लौंग के कई और टोटके भी हैं जिन्हें वास्तु एक्सपर्ट्स कारगर मानते हैं।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य दयानंद शास्त्री ने भी हरजिंदगी से बात करते हुए लौंग के कुछ अनोखे टोटकों के बारे में बताया।

  • घर से लौंग खाकर निकलने को बहुत ही अच्छा माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इससे ना सिर्फ नेगेटिविटी दूर होती है, बल्कि कोई बड़ा काम अगर अटक रहा है, तो वो भी पूरा हो जाता है।
  • अगर आपका कोई ऐसा अटका कार्य है जो कई सालों से पूरा नहीं हो रहा है, तो गणेश जी को लौंग, इलायची और सुपारी को पान के पत्ते में बांध कर चढ़ाएं। यह किसी शुभ कार्य को करने से पहले भी किया जा सकता है।
  • दयानंद शास्त्री जी के अनुसार, आपको पूजा करते समय आरती में भी रोजाना लौंग और कपूर को जलाना चाहिए। यह गृह-क्लेश की स्थिति के लिए भी अच्छा होता है।
  • मंगलवार को आप हनुमान जी के मंदिर में दो लौंग डालकर भी दीपक जला सकते हैं। इससे आपकी जिंदगी में खुशहाली आएगी और कोई बड़ी परेशानी है, तो वो धीरे-धीरे हल होगी।
clove and vastu shastra tips

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं ज्योतिष के अनुसार लौंग का महत्व, नवरात्रि पूजन में जरूर होता है इसका इस्तेमाल

लौंग से नजर उतारने के तरीके

आप लौंग के साथ काली मिर्च लेकर किसी के सिर के ऊपर से लौंग को घुमाएं। इससे बुरी नजर भी दूर होती है और साथ ही साथ आर्थिक तंगी से बचने का उपाय भी मिलता है।

ऐसी भी मान्यता है कि लौंग की मदद से आपको बहुत सारी सुविधाएं भी मिल सकती हैं। अगर आपकी कुंडली में किसी तरह की समस्या है, तो पंडित आपको लौंग का दान करने की सलाह भी दे सकता है। लौंग के साथ-साथ बहुत सारी चीजें दान दी जा सकती हैं जिसके लिए आपको कुंडली का आंकलन करवाना होगा।

वैसे ये सभी टोटके सर्वमान्य हैं, लेकिन हर चीज हर किसी के लिए सही हो यह जरूरी नहीं होता है। ऐसे में आप किसी एस्ट्रोलॉजर से अपनी कुंडली की जांच करवाएं। ऐसा हो सकता है कि आपको परिस्थितियों के अनुसार कोई उपाय बताया जाए। वास्तु दोष और एस्ट्रोलॉजी के उपाय किसी जादू की तरह नहीं होते हैं जो आपका काम करेंगे ही। यह असल में दिमाग और हमारे आस-पास के वातावरण की नेगेटिविटी दूर करने के लिए इस्तेमाल होते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP