पूजा-पाठ में क्यों किया जाता है लौंग का इस्तेमाल


Samvida Tiwari
30-01-2023, 14:58 IST
gbsfwqac.top

    लौंग का इस्तेमाल कई तरीकों से खाने और औषधि के रूप में किया जाता है, लेकिन यहां ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से इसके ज्योतिषीय महत्व के बारे में जरूर जानें।

नकारात्मकता दूर होती है

    जब बात आती है ज्योतिष की,तब लौंग का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है। ज्योतिष के अनुसार इसके इस्तेमाल से घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।

ज्योतिष में लौंग के फायदे

    लौंग को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लौंग के उपाय करने से आपके रुके हुए कार्य भी बनने लगते हैं, क्योंकि इसे ऊर्जा का वाहक माना जाता है।

पूजा में होता है लौंग का इस्तेमाल

    लौंग का इस्तेमाल पूजा-पाठ में विशेष रूप से होता है। मुख्य रूप से दुर्गा माता के पूजन में इसका इस्तेमाल बहुत लाभदायक होता है।

शनि से होता है संबंध

    लौंग का रंग काला होता है इसलिए यह शनि से संबंध रखता है, वहीं इसकी तीव्र खुशबू बुध गृह से संबंधित है। घर की समृद्धि हेतु लौंग के कई उपाय किए जा सकते हैं।

फूल वाली लौंग का करें इस्तेमाल

    लौंग के इस्तेमाल से आप घर में आने वाली मुसीबतों को दूर कर सकते हैं। लौंग के पूजन में इस्तेमाल के समय यह ध्यान में रखें कि ये फूल वाली होनी चाहिए।

शनिवार को करें दान

    यदि आप राहु-केतु से परेशान हैं और कुंडली में उनकी स्थिति अनुकूल नहीं है, तो आपको शनिवार के दिन लौंग का दान करना चाहिए।

लौंग और कपूर जलाने के फायदे

    ज्योतिष के अनुसार लौंग के साथ कपूर जलाने के भी कई फायदे होते हैं। यदि आप घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाना चाहती हैं, तो आपको रविवार और मंगलवार के दिन लौंग के साथ कपूर जरूर जलाना चाहिए।

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय

    मां लक्ष्मी की पूजा करते समय दो लौंग और गुलाब के फूल रोजाना अर्पित करें। मुख्य रूप से शुक्रवार के दिन ऐसा जरूर करें।

    लौंग के ज्योतिष में कई फायदे हैं और घर में अच्छी ऊर्जा के लिए यह विशेष रूप से लाभदायक है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें और ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindahi.com