image

Dhan Labh Ke Upay: हरी इलायची के इन उपायों से आपको भी हो सकता है अचानक धन लाभ, जरूर आजमाएं

अगर आपके जीवन में अनायास ही आर्थिक समस्याएं चली आ रही हैं तो आपको हरी इलायची  जुड़े कुछ विशेष उपायों को आजमाना चाहिए। इन ज्योतिष उपायों की मदद से आप अपनी कई समस्याओं से बाहर निकल सकते हैं और आपके लिए धन के योग बन सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-09, 14:15 IST

ज्योतिष शास्त्र में कई घरेलू वस्तुओं को शुभ माना गया है। किचन में मौजूद कई ऐसी सामग्रियां हैं जिनके ज्योतिष उपाय आपके जीवन में समृद्धि लाने में मदद कर सकते हैं। ऐसी ही सामग्रियों में से एक है हरी इलायची। इस सामग्री को आमतौर पर किचन में मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन  यह छोटी सी इलायची आपके जीवन में धन लाभ और सुख-समृद्धि का कारण बन सकती है। ज्योतिष की मानें तो जब कोई व्यक्ति घर से किसी शुभ काम के लिए निकलते समय एक इलायची मुंह में रखकर निकलता है तो उसके सभी काम पूरे हो सकते हैं। ज्योतिष की मानें तो हरी इलायची ऐसी कुछ ऊर्जाएं मौजूद होती हैं जो नकारात्मकता को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं। यही कारण है कि इसे विशेष रूप से धन प्राप्ति और सौभाग्य बढ़ाने के उपायों में शामिल किया जाता है।

ऐसा माना जाता है कि यदि आप विशेष विधि से हरी इलायची का इस्तेमाल करते हैं,  तो ये आर्थिक संकट दूर करने में मदद करती है और इसके उपायों से आपको नौकरी और व्यवसाय में उन्नति मिलती है। आइए सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी से जानें हरी इलायची के कुछ ऐसे आसान ज्योतिष उपायों के बारे में जिससे आपके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रह सकती है।

घर से निकलते समय मुख में दो हरी इलायची रखें

hari ilaychi ke upay

एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी जी बताते हैं कि यदि आप घर से निकलते समय अपने मुख में दो हरी इलायची रखें, तो इससे आपको कई तरह के ज्योतिष लाभ हो सकते हैं। हरी इलायची को सकारात्मक ऊर्जा और शुभता का प्रतीक माना जाता है। यह न केवल आपके मुख को ताजा रखती है, बल्कि आपके विचारों में भी सकारात्मकता लाती है। हरी इलायची को शुभता, शुद्धता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है। इसे मुख में रखने से न केवल आपकी वाणी मधुर बनती है, बल्कि आपके विचार भी सकारात्मक दिशा में प्रवाहित होते हैं।

यह उपाय विशेष रूप से तब अधिक प्रभावी होता है जब आप किसी आर्थिक लाभ, किसी बड़े सौदे या किसी बड़े अवसर की ओर बढ़ रहे हों। यह छोटा सा ज्योतिष उपाय आपकी किस्मत के द्वार खोल सकता है और इससे आपको धन लाभ भी हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: धन लाभ के लिए आप भी आजमा सकते हैं कपूर और इलायची के ये ज्योतिष उपाय

हरी इलायची मुख में रखकर करें इस मंत्र का जाप

यदि आप इलायची मुख में रखने के बाद, 'श्रीं' बीज मंत्र का तीन बार उच्चारण करें तो इससे आपको विशेष लाभ हो सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि 'श्रीं' मंत्र देवी लक्ष्मी का बीज मंत्र है, जो धन और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं। इस मंत्र का जाप आपके आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक होता है।

यदि आप इस उपाय को आजमाएं हैं तो आपके घर में भी धन लाभ के योग बन सकते हैं। यदि आपका धन अनावश्यक खर्च होता है तो आपको इससे मुक्ति मिल सकती है और यही नहीं आपको किसी भी तरह के कर्ज से भी मुक्ति मिल सकती है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Astrologer Parduman Suri (@astro_parduman)

रात्रि में तकिए के नीचे इलायची रखें

ilaychi ke upay

यदि आप आर्थिक तंगी या धन से जुड़ी किसी समस्या से परेशान हैं, तो एक सरल और प्रभावी उपाय आपकी मदद कर सकता है। रात में सोने से पहले अपने तकिए के नीचे दो हरी इलायचियां रख दें। हरी इलायची को नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने वाली वस्तु माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यह उपाय न केवल आपके मानसिक तनाव को कम करता है, बल्कि सौभाग्य और धन लाभ के योग भी बनाता है।

इलायची की ऊर्जा आपके विचारों को सकारात्मक बनाती है और सोते समय आपके अंतर्मन पर असर डालती है, जिससे आने वाले समय में अच्छे अवसरों की प्राप्ति संभव होती है। इस उपाय को लगातार कुछ दिनों तक अपनाने से आपको आर्थिक रूप से राहत मिल सकती है और जीवन में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: तकिए के नीचे अशोक का पत्ता रखने से क्या होता है?

घर की उतर पूर्व दिशा में रखें इलायची का कटोरा

green cardamaom astro remedy

यदि आप घर की उत्तर पूर्व दिशा में एक कटोरे में इलायची भरकर रखती हैं तो ये घर की सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करती है। इस उपाय को करते हुए, हर 21 दिनों के बाद कटोरे में राखी इलायची को बदलें। पुरानी इलायची को किसी पौधे की जड़ में या मिट्टी में दबा दें, जिससे वह प्राकृतिक रूप से नष्ट हो जाए और ऊर्जा का संतुलन बना रहे। याद रखें कि आप पुरानी इलायची को कूड़ेदान में न फेंकें।

इन उपायों के साथ आपको एक और बात का ध्यान रखना है कि आप जब भी घर से बाहर निकलें अपना दाहिना पैर पहले घर से बाहर निकलें और फिर मुंह में इलायची रखें। इससे आपको पूर्ण लाभ मिल सकते हैं।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;