feeding green grass to cow on wednesday benefits

Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाने के क्या लाभ हैं?

मान्यता है कि बुधवार के दिन बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए और श्री गणेश की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा करनी चाहिए। वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन गाय को हरा चारा भी खिलाना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2025-04-15, 16:46 IST

बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित है। वहीं, इस दिन ग्रह के रूप में बुध देव का आधिपत्य माना जाता है। मान्यता है कि बुधवार के दिन बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए और श्री गणेश की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा करनी चाहिए। वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन गाय को हरा चारा भी खिलाना चाहिए। इससे कई लाभ व्यक्ति को मिल सकते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाने से क्या होता है।

बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाने से मिलता है सौभाग्य

budhwar ke din cow ko hara chara khilane ki vidhi

बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाने से न सिर्फ बुध ग्रह कुंडली में मजबूत होते हैं और भगवान श्री गणेश की कृपा मिलती है बल्कि इस दिन गाय को हरा चारा खिलाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है। गाय को हरा चारा खिलाने से हर काम में भाग्य का साथ मिलने लग जाता है।

यह भी पढ़ें: Astro Tips: तकिये के नीचे नमक रखने से क्या होता है? जानें ज्योतिष से

बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाने से बढ़ता है व्यापार

बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाने से व्यापार में सफलता मिलती है। व्यापार अगर चल नहीं रहा है या फिर डूब गया है तो ऐसे में हरा चारा खरीदें फिर उस चारे को गाय को खिलाएं लेकिन अपनी दुकान के सामने या आपका व्यापार स्थल जो है उसके सामने। इससे लाभ होगा।

budhwar ke din cow ko hara chara khilane ke niyam

बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाने से दूर होती है नकारात्मकता

बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाने से नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिल जाता है। ऐसा कहते हैं कि गाय में व्यक्ति की नकारात्मकता को सोखने की शक्ति होती है। ऐसे में गाय को अगर बुधवार के दिन हरा चारा खिलाया जाए तो इससे बुरी शक्तियों का दुष्प्रभाव कम होता है।

यह भी पढ़ें: Astro Tips: शनि की साढ़े साती के दूसरे चरण में होने से मीन राशि वालों को क्या-क्या लाभ हो सकते हैं? ज्योतिष से जानें

बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाने से मिलती है शांति

budhwar ke din cow ko hara chara khilane ka mahatva

बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाने से बुद्धि बल बढ़ता है और व्यक्ति को मानसिक शांति भी प्राप्त होती है। कैसा भी तनाव क्यों न हो दूर हो जाता है और स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है। अगर कोई व्यक्ति लम्बे समय से बीमार है तो उसे इस दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
गाय को गुड़-रोटी खिलाने के ज्योतिष लाभ क्या हैं?
गाय को गुड़-रोटी खिलाने से कुंडली में ग्रहों का प्रकोप कम होता है, बिगड़े काम बनते हैं, सूर्य दोष दूर होता है, धन-समृद्धि मिलती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;