Lord Ganesh: बुधवार के दिन गणेश जी को ये चीजें चढ़ाएं, हर प्रकार के विघ्न से मुक्ति पाएं

बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा का विधान है। ऐसे में आप मोदक के अलावा इन चीजों को अर्पित करके भी श्री गणेश की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।  

wednesday lord ganesh puja at home

Lord Ganesh: हिन्दू धर्म के अनुसार, सप्ताह का हर दिन हर एक देवी देवता को समर्पित होता है। बुधवार के दिन श्री गणेश की पूजा का विधान है। श्री गणेश की पूजा से न सिर्फ विघ्नों का अंत होता है बल्कि व्यक्ति के जीवन में शुभता का भी आगमन होता है।

हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि बुधवार के दिन श्री गणेश को कुछ चीजें अर्पित करने से घर में खुशियां आती हैं और व्यक्ति को उसकी परेशानियों से छुटकारा मिलने लगता है।

हमारे एक्सपर्ट ने हमें बताया कि मोदक के अलावा अन्य और भी चीजें हैं जो गणेश जी को प्रिय हैं। इन चीजों को अर्पित करने से श्री गणेश की कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के पूरे परिवार पर मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद बना रहता है। तो चलिए जानते हैं उन वस्तुओं के बारे में।

दूर्वा

गणेश जी को दूर्वा अति प्रिय है। बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा चढ़ाना उन्हें प्रसन्न करने का सबसे सरल मार्ग माना जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार, दूर्वा से गणेश जी के पेट की जलन शांत हुई थी। ऐसे में दूर्वा चढ़ाने से व्यक्ति के जीवन में उत्पन्न हो रहीं समस्याएं भी शांत हो जाती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Door Frame: जानें घर की चौखट का धार्मिक महत्व

गेंदा और इरुक्कू का फूल

ganesh puja

गणेश जी को गेंदे और इरुक्कू के फूल बहुत प्रिय हैं। ऐसे में गणेश जी को गेंदे और इरुक्कू का फूल बुधवार के दिन अवश्य चढ़ाना चाहिए। इससे आपका जीवन भी फूल की खुशबू के समान महक उठेगा और साड़ी निराशा दूर हो जाएगी।

शंख

shri ganesh puja

शंख (घर पर शंख रखने के लाभ) का हिन्दू धर्म में अत्यंत महत्व है। भगवान शिव को छोड़ बाकी सभी देवी देवताओं की पूजा में शंख का प्रयोग किया जाता है। मान्यता है कि गणेश जी को बुधवार के दिन शंख चढ़ाने से घर और जीवन में पसरी सभी नकार्तानक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।

केले

bhagwan ganesh puja

गणेश जी को खाने की चीजों में मोदक के अलावा केला भी बहुत पसंद है। ऐसे में बुधवार के दिन गणेश जी को केला चढ़ाने से जीवन में तरक्की के द्वार खुल जाते हैं। ध्यान रहे कि गणेश जी को एक केला न चढ़ाएं बल्कि केले के जोड़े अर्पित करें।

इसे जरूर पढ़ें: Honey For Saturn: शहद के ये उपाय, शनि दोष से राहत दिलाएं

केसर

केसर को न सिर्फ पवित्र माना जाता है बल्कि केसर का ज्योतिष में भी अत्यधिक महत्व है। बुधवार (बुधवार के उपाय) के दिन श्री गणेश को केसर चढ़ाने से व्यक्ति के मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है। उसे समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त होती है।

तो ये थीं वो वस्तुएं जिन्हें बुधवार के दिन श्री गणेश को अर्पित करना शुभ फलदायी माना जाता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP