हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का पर्व खास महत्व रखता है। यह पर्व वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक होता है, जो नए जीवन, समृद्धि और उल्लास का समय माना जाता है। यह पर्व विशेष रूप से ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा के लिए प्रसिद्ध है। बसंत पंचमी का आयोजन माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होता है, जो आमतौर पर जनवरी-फरवरी में पड़ता है। इस दिन लोग विशेष रूप से सरस्वती पूजा करते हैं, क्योंकि सरस्वती विद्या, संगीत, कला और ज्ञान की देवी मानी जाती हैं। हिंदू परंपरा में इस दिन बच्चों को उनके पहले अक्षर सिखाने का रिवाज भी है, जिसे अक्षरारंभ कहा जाता है। इसके अलावा, इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने का रिवाज है, जो बसंत ऋतु की खुशहाली और उजाले का प्रतीक माना जाता है। अब ऐसे में इस दिन सरस्वती पूजा के दिन गुलाल के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
सफलता प्राप्ति के लिए गुलाल के उपाय
सरस्वती पूजा के दिन अपनी विद्या और कार्यक्षेत्र में सफलता के लिए गुलाल विशेष रूप से पीला गुलाल से तिलक करें। इसे माथे पर लगाना आपके ज्ञान के स्तर को बढ़ाने और सफलता की दिशा में मदद कर सकता है। अपनी किताबों या अध्ययन सामग्री पर हल्का सा गुलाल छिड़कें। यह आपको विद्या में उन्नति और सफलता प्राप्त करने में मदद कर सकता है। सरस्वती पूजा के दौरान गुलाल को अपने हाथ में लेकर किसी मंत्र का जाप करें, जैसे "ऊं सरस्वती नमः"। इससे आपको उत्तम फलों की प्राप्ति हो सकती है।
मनचाहा परिणाम पाने के लिए गुलाल के उपाय
पूजा के दौरान देवी सरस्वती की मूर्ति या चित्र पर गुलाल चढ़ाएं, खासकर पीला गुलाल। यह माना जाता है कि सरस्वती देवी की कृपा से आपके कार्य और प्रयास सफल होंगे, जिससे आप अपने मनचाहे फल को प्राप्त कर सकेंगे। पूजा से पहले पीला गुलाल लेकर अपने माथे पर तिलक करें। साथ ही अपने प्रिय कार्य या उद्देश्य का मंत्र जाप करते हुए मन में एकाग्रता और विश्वास रखें। ऐसा करने से आपका मनोकामना शीघ्र पूरी हो सकती है। सरस्वती पूजा के बाद कुछ गुलाल लेकर उसे शुद्ध जल में डालें और बहते हुए पानी में प्रवाहित करें। ऐसा करने से मनचाहे फलों की प्राप्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को गुलाल चढ़ाने का महत्व क्या है?
सौभाग्य में वृद्धि के लिए गुलाल के उपाय
बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा करने के दौरान माता को पहले गुलाबी या पीले रंग का गुलाल चढ़ाएं और फिर पूजा करने के बाद उसी गुलाल को एक पोटली में बांधकर अपने घर की तिजोरी में रखें या फिर आप इसे अपने स्टडी टेबल पर रख सकते हैं। इससे सुख-सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - Basant Panchami 2025: सरस्वती पूजा के दिन किताब में रखें ये एक चीज, परीक्षा में हो सकते हैं सफल
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों