लड्डू गोपाल की सेवा उत्तर भारत में ज्यादातर हिंदू घरों में होता ही है। लड्डू गोपाल को लोग अपने घरों में रखते हैं और उनकी पूजा एवं सेवा एक देवता और बालक के समान करते हैं। लड्डू गोपाल की पूजा विधि तो बहुत विशेष है, लेकिन लोग भाव और प्रेम में उनकी पूजा और सेवा एक छोटे बालक की तरह करते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि बहुत से भक्त एकादशी, पूर्णिमा, अष्टमी और सत्य नारायण, जैसे कई विशेष अवसरों एवं पूजन में पंचामृत से स्नान करवाते हैं। बता दें कि लड्डू गोपाल के स्नान के लिए 5 सामग्री को मिलाकर पंचामृत तैयार किया जाता है जिसमें, दूध, दही, घी, शक्कर और शहद को मिलाकर बनाया जाता है। अक्सर ऐसा होता है, जब पंचामृत अधिक मात्रा में बन जाता है और वह पूरी तरह से समाप्त नहीं हो पाता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि यदि लड्डू गोपाल के स्नान के बाद पंचामृत अधिक मात्रा में बच जाए तो उसे किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्वयं ग्रहण करें
आप पंचामृत को स्वयं ग्रहण करने के अलावा घरवालों में बांट दें। यदि बांटने के बाद भी समाप्त नहीं हो रहा है, तो इसे प्रसाद के साथ मिक्स कर खा सकते हैं।
प्रसाद के रूप में बाटें
स्वयं और परिवार वालों को बांटने के बाद भी पंचामृतसमाप्त न हो तो आप उसे दूसरे लोगों में प्रसाद के रूप में बांट सकते हैं। इससे पंचामृत समाप्त भी हो जाएगा और बर्बाद भी नहीं होगा। इसके अलावा आपको प्रसाद बांटने का पुण्य भी मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Shakti Peeth: इस जगह पर गिरा था माता सती का वक्षस्थल, जहां झलकती है तीन धर्मों की एकता
पेड़-पौधे में डालें
यदि आपके पास पंचामृत अधिक मात्रा में बचा हुआ है और वह बांटने के बाद भी समाप्त न हो तो आप उसे किसी बड़े वृक्ष के नीचे डाल दें। बेल, आम, पीपल और वट जैसे वृक्षों के नीचे यदि आप पंचामृत डालेंगे, तो आपको पाप भी नहीं लगेगा और न ही वृक्ष के सूखने का डर रहेगा।
गाय को दें
ऊपर बताए गए सभी तरीकों के अलावा आप पंचामृत को किसी गाय या बछड़े को खाने (गाय या बछड़े को रोटी खिलाने के फायदे) या पीने के लिए दे सकते हैं। गाय को देने से आपको पाप भी नहीं लगेगा और पंचामृत बर्बाद भी नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: गोपी चंदन क्या है और लड्डू गोपाल की पूजा में क्यों है इतना महत्वपूर्ण
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: ciaoflorentina.com and Freepi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों