घर की तिजोरी में काला पत्थर रखने के क्या लाभ हैं?

ऐसा कहते हैं घर में जब भी धन से जुड़ी कोई भी समस्या आती है या घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है तो यह शनिदेव के दंड के कारण होता है।  

what are the rules of keeping black rock in home locker

Ghar Ke Locker Mein Black Rock Rakhne Ke Labh: घर की तिजोरी जिसे धन रखने का स्थान माना जाता है, उसे ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। ज्योतिष में घर की तिजोरी से जुड़े कई ऐसे उपाय हैं जिनका वर्णन मिलता है। इन्हीं में से एक है घर के लॉकर में काला पत्थर रखना। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि घर की तिजोरी में काला पत्थर रखने से कई लाभ मिलते हैं। आइये जानते हैं इन लाभों के बारे में विस्तार से।

घर की तिजोरी में काला पत्थर रखने से क्या होता है?

ghar ke locker mein kala patthar rakhne ke fayde

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि काले रंग का प्रतिनिधित्व शनिदेव करते हैं। काला रंग शनिदेव का प्रिय माना जाता है। ऐसा कहते हैं घर में जब भी धन से जुड़ी कोई भी समस्या आती है या घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है तो यह शनिदेव के दंड के कारण होता है।

ऐसे में अगर काले रंग का पत्थर आप घर की तिजोरी में लाकर रख दें तो इससे शनिदेव का कोप आपकी आर्थिक स्थिति पर नहीं पड़ेगा। आपके घर में आने वाली धन से जुड़ी बाधाएं दूर हो जाएंगी और आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से अधिक मजबूत होना शुरू हो जाएगी।

ghar ke locker mein kala patthar rakhne ke labh

इसके अलावा, जब भी शनि का प्रकोप किसी पर पड़ता है तो राहु का दुष्प्रभाव भी नजर आने लगता है। ऐसे में घर की तिजोरी में काला पत्थर रखने से राहु का नकारात्मक असर दूर होने लगता है। साथ ही, अगर धन बाधित करने वाला दोष लगा हुआ है तो वह भी दूर हो जाता है।

यह भी पढ़ें:क्या किसी को गोल्ड ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं?

घर की तिजोरी में रखा जाने वाला काला पत्थर कोई रत्न नहीं है, बल्कि समंदर के आसपास या कहीं भी आपको छोटा सा काला पत्थर, सुर्ख काला मिल जाए जिस पर कोई भी दाग धब्बा न हो उसे घर लाकर शुद्ध जल में एक दिन भिगोकर रखें और फिर तिजोरी में स्थापित करें।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर की तिजोरी में काला पत्थर रखने से कौन-कौन से लाभ मिलते हैं और क्या है इसके पीछे का महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ स वाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP