दिल की बीमारी का मतलब क्या होता है? अधिकतर लोग मानते हैं कि दिल की बीमारी का मतलब है हार्ट अटैक या फिर हार्ट फेलियर। पर ऐसा नहीं है कि सिर्फ यही दोनों हैं तो आपके दिल में दिक्कत हो रही है। दरअसल, कई बार लोग दिल के दिए संकेतों को समझते ही नहीं हैं और वह कुछ लक्षणों को नॉर्मल मान लेते हैं। छोटी-छोटी समस्याएं भी आगे बढ़कर कई बार हार्ट फेलियर का कारण बन सकती हैं। डॉक्टरी भाषा में इन्हें स्ट्रक्चरल हार्ट डिजीज कहा जाता है। इसमें हार्ट के वॉल्व से जुड़ी प्रॉब्लम्स और बहुत सारी चीजें हो सकती हैं। इसी में से एक प्रॉब्लम है दिल से आवाज आना।
डॉ. ज्योति कसनूर, कंसल्टेंट इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, मणिपाल हॉस्पिटल, गोवा ने हमें इसके बारे में विस्तार से बताया है। डॉक्टर ज्योति का मानना है कि यह एक महत्वपूर्ण संकेत हो सकता है।
डॉक्टर ज्योति के अनुसार, मॉर्डन मेडिसिन के इतने विकसित होने से पहले भी डॉक्टर्स दिल की बीमारियों का पता दिल की आवाज सुनकर ही निकालते थे। इसके लिए ही स्टेथोस्कोप का आविष्कार हुआ था। दिल की आवाज सुनकर ये पता लगाया जा सकता है कि इसके रेगुलर काम यानी ब्लड पंपिंग और इसकी बनावट और इसके वॉल्व को लेकर तो कोई समस्या नहीं है। इसे ही हार्ट मरमर (Heart Murmurs) कहा जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- हार्ट अटैक के बाद कैसे रखना चाहिए दिल का ख्याल? एक्सपर्ट से जानें
इसमें सबसे कॉमन है दिल के वॉल्व में आने वाली सरसराहट की आवाज और दिल के छेद और नसों के आस-पास आने वाली असामान्य ब्लड फ्लो की आवाज जो ‘whoosh’की तरह सुनाई देती है।
इस तरह की आवाज अगर दिल से आ रही है, तो उसका मतलब है कि वॉल्वुलर हार्ट डिजीज (Valvular Heart Disease) या तो हो चुकी है या फिर शुरू होने वाली है। डॉक्टरी भाषा में बताएं तो दिल में चार वॉल्व होते हैं। इसमें से कोई भी वॉल्व में खराबी हो सकती है। ये बर्थ डिफेक्ट के कारण भी हो सकता है और बाद में हुई किसी बीमारी के कारण भी। कुछ गंभीर मामलों में यह किसी दवा के साइड इफेक्ट या किसी और बीमारी के कारण हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- दिल के लिए बेहद खास हैं खाने पीने की ये चीजें
अगर इनमें से कोई लक्षण आपको महसूस हो रहा है, तो आप डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट फिक्स करें। मॉर्डन समय में मैनुअल जांच करने के बाद डॉक्टर आपको इकोकार्डियोग्राफी (Echocardiography) के लिए रिफर कर सकता है। इस टेस्ट से दिल से आने वाली आवाज आसानी से समझ आ जाती है।
ऐसा नहीं है। दिल से आने वाली हर तरह की आवाज खतरनाक नहीं होती है। कभी-कभी तेज बुखार, किसी तरह के इन्फेक्शन आदि के कारण भी ऐसा होता है। बच्चों के मामले में दिल से आने वाली आवाज कई बार खांसी और ऐसी किसी अन्य बीमारी का संकेत भी हो सकती है। जरूरी नहीं है कि अगर दिल से कभी-कभार कोई आवाज आई हो, तो दिक्कत नहीं है, लेकिन ऐसा रेगुलर हो रहा है, तो जरूर आप डॉक्टर से बात कर लें।
अपनी हेल्थ को दरकिनार करते हुए कोई भी काम करना सही नहीं है इसलिए अगर आपकी हेल्थ को लेकर कोई समस्या लग रही है, तो डॉक्टर के पास जरूर जाएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी पर।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।