herzindagi
Clear Signs Your Child Is Falling Into the Wrong Company

क्या आपका बच्चा भी करने लगा है ये 5 हरकतें? तो समझ लें हो चुका है गलत संगत का शिकार...पेरेंट्स ऐसे करें सुधार

Clear Signs Your Child Is Falling Into the Wrong Company: क्या आपके बच्चे के बर्ताव में भी अचानक बदलाव आने लगे हैं। अचानक अगर बच्चा कुछ गलत हरकतें करने लगा है, तो ये खतरे की घंटी हो सकती है। ऐसे में आपको सावधान हो जाना चाहिए। हो सकता है कि आपका बच्चा किसी गलत संगत में है। आइए जानें, कैसे पता लगेगा कि बच्चा गलत संगत में है। 
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-08-15, 09:36 IST

How To Know if Your Child is Going the Wrong Way: किसी ने सच ही कहा है, "अच्छी संगत अमृत का घट तो बुरी है विष का प्याला। अच्छी संगत है गंगाजल तो बुरी शहर का नाला।" आपने अपने बड़ों को ये कहते तो जरूर सुना होगा कि संगत हमेशा अच्छी रखो। बच्चा हो या बड़ा संगत का असर सभी पर पड़ता है। बच्चों को कम उम्र से ही सही संगत का अर्थ सिखाना बहुत जरूरी है। अगर कम उम्र में ही आपका बच्चा गलत लोगों का साथ पकड़ता है, तो इसका असर उसके भविष्य पर पड़ सकता है। 

बड़े बुजुर्ग कह गए हैं, ‘जैसी संगत, वैसी रंगत।’ अगर बच्चा गलत संगत का शिकार हो जाता है, तो उसके हाव-भाव ही बदल जाते हैं। अगर आपको भी लगता है कि आपका बच्चा किसी गलत संगत में आ गया है, तो उसकी हरकतों में आपको बदलाव दिखने लगेगा। अगर आपको बच्चा ये 5 हरकतें करने लगा है, तो समझ लीजिए कि उसकी संगत खराब हो चुकी है। ऐसे में माता-पिता को उसमें तुरंत सुधार करने के बारे में सोचना चाहिए। आइए जानें, कैसे पता लगेगा कि बच्चा गलत संगत में है?

शिक्षकों की बुराई करना है संकेत 

अगर आपका बच्चा बार-बार आपके या सभी के आगे अपने टीचर्स की बुराई करता है और उन्हें कम आंकता है, तो इसका मतलब है कि वह गलत संगत का शिकार हो चुका है। बच्चे को समझाएं की टीचर भगवान के समान होता है, उसे कभी कम नहीं आंकना चाहिए। 

यह भी देखें- Parenting Tips: ऑफिस और घर के कामों के बीच बच्चों के साथ बिताने का नहीं मिल पा रहा टाइम, तो ऐसे दें उन्हें अपना समय

गलत बिहेवियर को करने लगे जस्टिफाई 

अगर आपका बच्चा अपने दोस्तों और अपने गलत बर्ताव को जस्टिफाई करने की कोशिश करे, तो समझ लीजिए की उसकी संगत खराब हो चुकी है। यह संकेत है कि बच्चा गलत लोगों की संगत में आ गया है। ये माता-पिता के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। उसे समझाएं की ऐसे बर्ताव से लोग उससे दूरी बना सकते हैं। 

नेगेटिव बातें करने लगे बच्चा

क्या आपको बच्चा भी अचानक बहुत ज्यादा नेगेटिव बातें करने लगा है? बच्चा अगर नकारात्मक बातें करने लगे और उसका आत्मविश्वास कम होने लगे, तो समझ लीजिए कि उसके फ्रेंड सर्कल का उस पर बुरा असर पड़ रहा है।


ये अच्छा संकेत नहीं है। वक्त रहते माता-पिता को बच्चे से बात करनी चाहिए और उसे नेगेटिविटी से बाहर करना चाहिए। 

छिपकर करे चैट और कॉल

अगर बच्चा अचानक से किसी से छिपकर कॉल करने लगे और चैट करते हुए स्क्रीन छिपाने की कोशिश करे, तो समझ लीजिए कि कुछ गड़बड़ है। उसे समझाएं की उसकी उम्र पढ़ाई-लिखाई की है। ये उसके लिए गलत रास्ता हो सकता है। 

पढ़ाई में ना लगे जब मन

अचानक से आपके लाडले या लाडली का पढ़ाई से मन भटकने लगे, तो समझ लीजिए कि कुछ गड़बड़ है। अगर बच्चा होमवर्क नहीं कर रहा, क्लास से बंक कर रहा है, तो उसे संभालें और समझाएं।

When you are not interested in studying

वरना बच्चा हाथ से निकल सकता है।

यह भी देखें- भारत में भी बढ़ रहा है पैसेंजर पेरेंटिंग का ट्रेंड, एक्सपर्ट से जानें बच्चों के लिए फायदेमंद है या नुकसानदायक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/her zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।