Parenting Tips: ऑफिस और घर के कामों के बीच बच्चों के साथ बिताने का नहीं मिल पा रहा टाइम, तो ऐसे दें उन्हें अपना समय

भागदौड़ भरी जिंदगी और वर्कलोड की वजह से अधिकतर पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ ठीक से समय नहीं बिता पाते हैं। इससे बच्चे और माता-पिता के बीच में दूरियां बढ़ने लगती है। अगर आपके घर का माहौल भी कुछ ऐसा ही है, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे काम के बीच बच्चे के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं।
image

बच्चे की परवरिश और उन्हें खुश व हेल्दी रखने में माता-पिता का अहम योगदान होता है, लेकिन कामकाज में व्यस्त पेरेंट्स कई बार अपने बच्चों की अच्छी देखभाल नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा, उनके साथ पर्याप्त समय भी नहीं बिता पाते हैं। ऐसे में, बच्चों के अंदर परेशानी बढ़ जाती है।

वर्किंग वीमेन के लिए घर और ऑफिस के कामों के बीच बच्चों के लिए समय निकाल पाना मुश्किल होता है। ऐसे में, बच्चों पर बुरा असर पड़ सकता है। वे मायुश रहने लगते हैं और सभी से दूर-दूर भी रहने लगते हैं। इस स्थिति में बच्चे की मेंटल कंडिशन भी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप अपने बच्चे को खुश और एक्टिव देखना चाहते हैं तो उनके साथ आपका टाइम स्पेंड करना बेहद जरूरी है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप बच्चों को कैसे समय दे सकती हैं।

घर और ऑफिस के कामों के बीच बच्चे के साथ समय बिताने का तरीका

Parenting tips for better future

घर के कामों के साथ बच्चे को कहानियां सुनाएं

अगर आपके पास ऑफिस और घर के कामों के बीच समय नहीं बच पाता है, तो आप घर के कामों के बीच भी कम समय में बच्चों के साथ हर पल को इंजॉय कर सकती हैं। उन्हें घर के काम के साथ-साथ कुछ कहानियां और किस्से सुनाएं, जो आपके बच्चे को सुनने में भी मजा आएगा और उन्हें यह भी लगेगा कि आपके पास उनके लिए समय है। उसके साथ ये कीमती पल एंजॉय कर सकते हैं।

ऑफिस के काम के समय साथ बिठाएं

how to take care of your child

आप अपने बच्चों के साथ बैठकर भी अपने ऑफिस के काम कर सकती हैं। उन्हें अपने साथ बिठाकर उनसे ड्राइंग और क्राफ्ट बनवा सकते हैं। इससे आप उनके साथ बैठी भी रहेंगी और बच्चे को मजा भी आएगा। साथ ही, ड्राइंग और क्राफ्ट से से आपके बच्चे को काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा। ऐसा करके आप कम समय में अपने बच्चों के साथ कुछ पल एंजॉय कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-अपने टीनेज बच्चे के अच्छे दोस्त बन कर भी रह सकते हैं आप, बस इन छोटी-छोटी बातों पर करें फोकस

खाना बनाते समय बच्चों को भी रखें साथ

ऑफिस से घर आने के बाद महिलाओं की किचन ड्यूटी लग जाती है। अगर आप किचन में खाना बना रही हैं, तो ऐसे में अपने बच्चे को भी अपने साथ किचन में बिठा सकती हैं। ऐसे में, आप उसके साथ काफी समय बिता सकती हैं। इस दौरान आप बच्चे से उनके दिन भर की रुटीन के बारे में पूछ सकती हैं। इससे आपका बच्चा खुश हो जाएगा। अगर आप घर के लिए कुछ जरूरी सामान खरीदने बाहर जा रही हैं, तो अपने बच्चे को भी साथ लेकर जा सकती हैं। इससे भी आप कम समय में अपने बच्चों के साथ हर पल एंजॉय कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने के लिए बच्चों को जरूर सिखाएं ये बातें, पढ़ाई में लग सकता है मन

रोजाना थोड़ी देर बच्चे के साथ करें खेलकूद

Unique parenting tips

जब भी आप ऑफिस के काम से घर आए, तो फोन को अपने पास से दूर कर दें और अपने बच्चों के साथ पूरा समय बताएं। आप बच्चों के साथ खेलकूद कर सकते हैं। इन सभी टिप्स को अपनाकर आप कम समय में भी अपने बच्चों के साथ यादगार पल एंजॉय कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Instagram पर कहीं आपका बच्चा भी तो नहीं देख रहा उल्टे-सीधे कंटेंट? ऐसे छुड़ाएं आदत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP