Instagram पर कहीं आपका बच्चा भी तो नहीं देख रहा उल्टे-सीधे कंटेंट? ऐसे छुड़ाएं आदत

Instagram Tools for Parents: इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल करते समय बच्चे अक्सर अपना बहुत सारा समय बर्बाद कर देते हैं। ऐसे में, अपने उन्हें सोशल मीड‍िया के इस मायाजाल से बचाने और दूर रखने के लिए आप क्या कर सकते हैं, आइए हम आपको इस बारे में बताते हैं।
Instagram Tools for Parents

सोशल मीड‍िया वैसे तो दुनिया में चल रही चीजों से अप टू डेटेड रहने के लिए बड़ा काम का प्लेटफॉर्म है, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप इंस्‍टाग्राम पर घंटों रील्स देख कर अपना समय बर्बाद करें। अक्सर ऐसा बच्चे और टीनएजर्स कर रहे हैं, जिस पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।

कई बार ऐसा होता है कि रील्‍स स्क्रॉल करते हुए सामने कोई ऐसा कंटेंट आ जाते हैं, जो कि उन्हें नहीं देखना चाहिए। आज के समय में, टीनेज बच्‍चों को हैंडल करना माता-पिता के लिए काफी चैलेंज‍िंग हो गया है। खास कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मामले में बच्चे को बच्चे को समझाना और उन्हें इससे दूर रखना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। क्‍योंकि इस उम्र में उनकी फ्रीडम और प्राइवेसी दोनों ही अहम हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में उनकी आदतों में सुधार कैसे लाया जाए, आइए इस बारे में हम आपको बताते हैं।

बच्चों को ब्रेक लेने के लिए समझाएं(Take a Break)

8 years old child

इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल करते समय, बच्चे अक्सर अपना बहुत सारा समय बर्बाद कर देते हैं। इससे उन्हें दूर रखने के लिए आप बच्चे को ब्रेक लेने के लिए कह सकते हैं। समय के महत्व को बताएं और उन्हें मोबाइल से ब्रेक लेकर खेल-कूद पर थोड़ा ध्यान देने पर फोकस करवाएं। इसके लिए आप इंस्टाग्राम का Take a Break फीचर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अगर आपका टीनएजर इंस्टाग्राम पर घंटों समय बर्बाद कर रहा है, तो यह फीचर उन्‍हें एक टाइम बाद ब्रेक लेने की याद द‍िलाएगा। अक्सर बच्चे पढ़ते-पढ़ते भी बीच में मोबाइल उठा लेते हैं, तो यह फीचर बच्‍चों को रीसेट और रीफोकस करने में मदद कर सकता है। इसमें यूजर को यह मैसेज म‍िलता है कि उन्‍होंने अपनी डेली लि‍मि‍ट का स्क्रीन टाइम इस्‍तेमाल कर ल‍िया है।

इसे भी पढ़ें-बच्चों को बाहर घूमने या खेलने के लिए भेजने से पहले सिखाएं ये 5 जरूरी सेफ्टी टिप्स

क्वाइट मोड (Quiet Mode)

इंस्टाग्राम का क्वाइट मोड सीमाएं तय करने के मामले में एक बेहतरीन फीचर है। इससे आपके बच्चे की लगातार स्क्रीन देखने की आदत में सुधार आ सकती है। यह फीचर 12 घंटे तक के लिए नोटिफिकेशन म्यूट करने में मदद करता है, जिससे बच्चे इंस्टाग्राम स्क्रॉल करने की जगह पढ़ाई में अपना समय बिता सकते हैं। इसका ऑटो-रिप्लाई फीचर डीएम करने की कोशिश कर रहे लोगों को संदेश भेजता है कि पर्सन अभी क्वाइट मोड में है और उपलब्ध नहीं है।

इसे भी पढ़ें-आपको भी लगता है स्क्रीन की लत ने बच्‍चों को बना दिया है बदतमीज? पेरेंट्स जरूर करें ये 5 काम

नाइट नज (Night Nudge)

kids screen time

मोबाइल देखने की लत से रात की नींद की क्‍वाल‍िटी को बहुत ज्‍यादा प्रभाव‍ित होती है। ऐसे में बच्चों को इंस्टाग्राम से दूर रखने के लिए इसका नाइट नज टूल भी है, जो आपकी इस परेशानी का हल आसानी से कर सकता है। इस फीचर के तहत यूजर को याद द‍िलाते हुए एक र‍िमाइंडर मैसेज भेजा जाता है कि रात हो रही है और सोने की तैयारी कर लेनी चाहिए। अगर आपका बच्‍चा रात 10:00 बजे से सुबह 7:00 बजे के बीच 10 मिनट से अधिक समय तक इंस्टाग्राम का उपयोग करता है, तो यह फीचर हर 10 मिनट में एक फ्रेंडली रिमाइंडर भेजता है।

इसे भी पढ़ें-दूसरों के सामने अपने बच्चे को आप भी लगाते हैं डांट? हो जाइए सावधान! वरना सहना पड़ सकता है भारी नुकसान


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP