herzindagi
using toothpaste on burns know side effects

अगर जलने पर आप भी लगा लेती हैं टूथपेस्ट, तो पड़ सकता है भारी...जानिए डॉक्टर से इसके साइड इफेक्ट्स

अक्सर जब हम कहीं जल जाते हैं, तो सबसे पहले झट से जली हुई जगह पर टूथपेस्ट लगा लेते हैं। हमें लगता है कि इससे जलन कम हो गई है और ठंडक महसूस हो रही है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जली हुई त्वचा पर टूथपेस्ट लगाना असल में नुकसानदायक हो सकता है? आइए, एक डॉक्टर से जानते हैं कि ऐसा क्यों है।
Editorial
Updated:- 2025-06-02, 15:05 IST

जब कभी चाय का गर्म कप गिर जाता है, या खाना बनाते हुए तेल का छींटा हाथ पर पड़ जाता है, तो अक्सर घरों में एक पुरानी सलाह दी जाती है कि अरे, जल गया? जाकर फटाफट टूथपेस्ट लगा ले! यह सलाह हमारी पीढ़ियों से चली आ रही है। लेकिन क्या सच में इससे कोई फायदा होता है?

इंडियन जर्नल ऑफ प्लास्टिक सर्जरी जैसी मेडिकल संस्थाओं के मुताबिक, टूथपेस्ट में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जैसे फ्लेवरिंग एजेंट, मेंथॉल और दूसरे केमिकल्स जो आपकी जली हुई त्वचा को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं।

हमने इस बारे में इनामदार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, पुणे की Dermatologist, कॉस्मेटोलॉजिस्ट और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन, डॉक्टर हुमीरा भट से बात की, ताकि यह समझा जा सके कि जले पर टूथपेस्ट लगाना कैसे नुकसानदायक हो सकता है।

जलन होती क्या है?

डॉक्टर हुमीरा भट्ट का कहना है कि जलने पर टूथपेस्ट लगाने से पहले यह जानना जरूरी है कि जलन होती क्या है? जब आपकी त्वचा बहुत ज्यादा गर्म चीज, किसी केमिकल या रेडिएशन के संपर्क में आती है, तो उसे जलना कहते हैं। जलना एक जैसा नहीं होता, इसके अलग-अलग प्रकार होते हैं। कुछ जलने से त्वचा पर हल्की लालिमा आती है, तो कुछ से फफोले पड़ जाते हैं और कुछ तो त्वचा की अंदरूनी परतों को भी नुकसान पहुंचा देते हैं। इसीलिए जलने पर सही इलाज सही समय पर करना बहुत जरूरी होता है।

इसे भी पढ़ें- जली स्किन को करना है ठीक, तो आजमाएं एक्सपर्ट के बताए घरेलू नुस्खे

जले हुए घाव पर टूथपेस्ट क्यों नहीं लगाना चाहिए?

side effects of toothpaste on burns

डॉक्टर हुमीरा भट्ट का साफ कहना है कि टूथपेस्ट का इस्तेमाल सिर्फ दांतों की सफाई के लिए होता है, इसे मुंह के अलावा शरीर के किसी और घाव पर नहीं लगाना चाहिए। टूथपेस्ट का काम दांत साफ करना है, न कि घाव भरना।

जब त्वचा जल जाती है, तो वह एक खुला घाव बन जाती है, जो बहुत संवेदनशील होती है। उस पर टूथपेस्ट लगाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इसमें मेंथॉल, फ्लोराइड, ट्राइक्लोसन और बेकिंग सोडा जैसे कई केमिकल होते हैं। जब आप टूथपेस्ट जली हुई या पहले से ही नाजुक त्वचा पर लगाते हैं, तो जलन और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। 

जलने पर टूथपेस्ट लगाने के नुकसान

  • टूथपेस्ट में केमिकल होते हैं जो दांतों की सफाई के लिए बने होते हैं। लेकिन जब आप इन्हें जली हुई त्वचा पर लगाते हैं, तो यह जलन या खुजली को और बढ़ा सकते हैं।
  • जली हुई त्वचा पहले से ही बहुत नाजुक होती है और खुले घाव जैसी होती है। उस पर टूथपेस्ट लगाना इन्फेक्शन को न्योता देने जैसा है, क्योंकि टूथपेस्ट में मौजूद तत्व घाव को और खराब कर सकते हैं।
  • टूथपेस्ट में मौजूद केमिकल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे जलन का घाव भरने में ज्यादा समय लग सकता है और दाग भी गहरा हो सकता है।
  • कई बार टूथपेस्ट में मौजूद खुशबू या उसे सुरक्षित रखने वाले तत्वों से एलर्जी हो सकती है। जली हुई त्वचा के लिए यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है।
  • अक्सर लोगों को जलने वाली जगह पर टूथपेस्ट लगाने से ठंडक का एहसास होता है, जिससे लगता है कि राहत मिल रही है। लेकिन असल में यह त्वचा को और चुभन या जलने जैसा एहसास दे सकता है और यह अस्थायी होता है।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में शरीर की जलन को ठीक करने के घरेलू उपाय

जलने पर क्या करें? 

Expert (6)

  • अगर आपको मामूली जलन हुई है, तो घबराएं नहीं। जली हुई जगह को 10 से 15 मिनट तक नल के ठंडे बहते पानी के नीचे रखें। ध्यान दें, बहुत ज्यादा ठंडा या बर्फीला पानी इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि यह त्वचा को और नुकसान पहुंचा सकता है।
  • पानी से धोने के बाद, जली हुई त्वचा को धीरे से थपथपाकर सुखाएं, लेकिन रगड़ें नहीं।
  • जले हुए हिस्से को साफ करके, नॉन-स्टिक पट्टी से धीरे से ढंक दें।
  • हमेशा डॉक्टरों द्वारा बताए गए First Aid के तरीकों का पालन करें। अगर जलन सीरियस है या यह बिगड़ती जा रही है, तो बिना देर किए किसी डॉक्टर या विशेषज्ञ से सलाह लें।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।