Top Three Rules To Maintain Your Weight: मोटापा ना सिर्फ आपका लुक और फिगर खराब करता है बल्कि इससे कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। वहीं आज के दौर में वजन कम करना किसी चुनौती से कम नहीं है। एक्सरसाइज, जिम, डाइट इतना सब कुछ फॉलो करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको वेट मेंटेन करने के कुछ गोल्डन रूल्स बता रहे हैं, इससे आप आसानी से अपना वेट मेंटेन कर पाएंगे। इस बारे में जानकारी दे रही हैं डायटीशियन सिमरन भसीन। उन्होंने इससे जुड़ी जानकारी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। आइए जानते हैं क्या हैं वो गोल्डन रूल्स।
एक्सपर्ट कहती हैं कि वजन मेंटेन करने का सबसे पहला रूल यही है कि आप लंबे वक्त तक भूखे ना रहें। कुछ लोग लंबे वक्त तक भूखे रहते हैं तो ये सोचते हैं कि उनका वजन कम होगा लेकिन ये बिल्कुल गलत है। एक्सपर्ट कहती हैं कि भूखे रहने से आप ज्यादा तेज और जितनी जरूरत है उससे ज्यादा खा लेते हैं। ये आपके ब्लड ग्लूकोज को बढ़ा देगा जो आपकी कोशिकाओं द्वारा ठीक से उपयोग नहीं किया जाता है ,यह अतिरिक्त ग्लूकोज शरीर में फैट (हेल्दी फैट्स से भरपूर होते हैं ये फूड्स) के रूप में स्टोर हो जाता है। आप टाइम टू टाइम खाना खाएं।
रूल नंबर दो कहता है कि आपको अपने मील में फाइबर लेना ही लेना है। आपको बिना किसी एक्सक्यूज के हर मील में हाफ प्लेट फाइबर लेना चाहिए। इससे आप अधिक कैलोरी का सेवन नहीं करेंगे। फाइबर रिच न्यूट्रिएंट्स का सेवन करने से आप लंबे वक्त तक भरा हुआ महसूस करेंगे। आपको लंबे वक्त तक भूख का एहसास नहीं होगा।ऐसे में आप ओवरईटिंग से बच जाते हैं और इसका असर आपके वेट पर पड़ता है।आप फाइबर(फाइबर ज्यादा खाने के नुकसान) इंटेक बढ़ाने के लिए हरी सब्जियों और फलों से दोस्ती करें।
यह भी पढ़ें-इन लोगों को भूल से भी नहीं करनी चाहिए HIIT एक्सरसाइज
शारीरिक गतिविधि करते रहें
रूल नंबर तीन कहता है कि आप जहां भी जाएं शारीरिक गतिविधि करना ना भूलें। जरूरी नहीं है कि आप वेटलिफ्टिंग ही करें। आप सिंपल तरीके से सिर्फ वॉकिंग, साइकिलिंग भी कर सकते हैं। इससे भी आपको फैट बर्न करने में मदद मिलेगी
यह भी पढ़ें-डम्बल से एक्सरसाइज करते हुए इन छोटे-छोटे टिप्स को करें फॉलो
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।