सर्दियों में नहीं बढ़ेगा गठिया का दर्द, बस इन बातों का रखें ध्यान

सर्दियों के मौसम में अर्थराइटिस मरीजों की मुश्किलें बढ़ जाती है। जोड़ों में दर्द और अकड़न की समस्या बढ़ जाती है। आप इन टिप्स की मदद से गठिया को मैनेज कर सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-11-09, 13:41 IST
What is the fastest way to treat arthritis

How To Manage Arthritis In Winter: अर्थराइटिस जिसे हम आम बोलचाल की भाषा में गठिया कहते हैं यह एक बहुत ही गंभीर समस्या है जो सर्दियों के मौसम में काफी ज्यादा बढ़ जाती है। अक्सर आपने सुना होगा कि सर्दियों के मौसम में जोड़ों का दर्द बढ़ जाता है। अगर आप भी गठिया से पीड़ित हैं और सर्दियों के मौसम में गंभीर दर्द से परेशान नहीं होना चाहते हैं तो आप इन बातों का ध्यान रखकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं आईए जानते हैं।

अर्थराइटिस के मरीज ऐसे सर्दियों में रखें अपना ख्याल

Manage Arthritis In Winter

ठंड से बचें

गठिया का दर्द अक्सर तब ट्रिगर करता है जब हम ठंड के संपर्क में आते हैं अब सर्दी के मौसम में वातावरण पहले से ही ठंडा रहता है तो ऐसे में हमें यह करना है कि हम खुद को गर्म रखने के लिए ऊनी कपड़े पहने, ठंडा पानी पीने से बचें, ठंडी तासीर वाले फलों के सेवन से बचें। (ठंड में ऐसे रखें अपना ख्याल)

विटामिन डी का लेवल मेंटेन रखें

सर्दियों के मौसम में धूप न के बराबर ही निकलती है ऐसे में विटामिन डी की कमी हो जाती है और विटामिन डी की कमी रूमेटाइड अर्थराइटिस को ट्रिगर करती है। इससे घुटनों पैरों में दर्द और सूजन की समस्या बढ़ जाती है ऐसे में अगर आप सूरज की रोशनी से विटामिन डी नहीं ले पा रहे हैं तो विटामिन डी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें। इसके लिए आप अंडे का पीला भाग, मशरूम, सोया मिल्क, बादाम जैसे खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल कर सकते हैं।

एक्सरसाइज जरूर करें

exercise to manage arthritis

सर्दियों के मौसम में अक्सर हम गतिविधि काम करते हैं इस वजह से हमारे बॉडी की फ्लैक्सिबिलिटी काफी काम हो जाती है, जिस वजह से भी जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप हर रोज स्ट्रेचिंग करें, एक्सरसाइज करें। जब आप एक्सरसाइज करते हैं तो ब्लड सर्कुलेशन सही होता है,इससे आप जोड़ों के दर्द से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें-जोडों का दर्द करता है परेशान तो ये उपाय हैं रामबाण, जल्‍द मिलती है राहत

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं

सर्दियों के मौसम में हम पानी कम पीते हैं। इस वजह से डिहाइड्रेशन हो जाता है और इसके कारण जोड़ो पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। इससे शरीर में मौजूद टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं और दर्द कम होता है।

यह भी पढ़ें-गठिया से पीड़ित हैं तो भूल से भी ना खाएं ये चीज़ें, बढ़ सकती है परेशानी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP