herzindagi
what home remedy can i use to stop itching

गर्मियों में पसीने की वजह से हो रही है खुजली? इन टिप्स की लें मदद

गर्मियों में स्किन पर अक्सर खुजली और दाने हो जाते हैं। गर्मी के दौरान, अधिक पसीने आने के कारण, ऐसा हो सकता है। कई घरेलू उपाय इसे दूर करने में मदद कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-10, 15:15 IST

गर्मियों में लोगों को अक्सर, स्किन से जुड़ी दिक्कतें परेशान करती हैं। स्किन पर दाने निकलना, घमौरिया, दाद और खुजली काफी तकलीफेदह होती हैं। तेज गर्मी, अधिक तापमान और पसीने के कारण, यह समस्या हो सकती है। गर्मियों में पसीने की वजह से स्किन रैशेज हो जाते हैं। वहीं, कई लोगों को स्किन के और भी कई इंफेक्शन्स परेशान करने लगते हैं। खुजली छोटे जीवाणुओं के कारण होती है। इससे स्किन पर जलन, फुंसी और तेज खुजली होने लगती है। तेज धूप में बाहर निकलने से बचाव करने के अलावा, नहाने के पानी में औषधीय गुणों से भरपूर, चीजों को मिलाने से, आपको शरीर की खुजली से राहत मिल सकती है। इस बारे में स्किन रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अनीता वासवानी जानकारी दे रही हैं।

हल्दी का पेस्ट लगाएं

turmeric paste for skin

हल्दी लगाने से भी स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जहां खुजली हो रही है, वहां इसका पेस्ट बनाकर लगाएं। कुछ देर बार इसे धो लें। आपको आराम मिलेगा। आप हल्दी में थोड़ा सा नारियल तेल मिलाकर भी लगा सकती हैं।

सर्द-गर्म से बचें

अगर आप एकदम बाहर तेज धूप से आकर एसी ऑन कर लेती हैं या फिर तेज धूप से आने के बाद ठंडा पानी पीती हैं, तो इससे भी स्किन से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं। तापमान में एकदम से परिवर्तन शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है। इससे स्किन एलर्जी हो सकती है। इसलिए, ऐसा न करें।

बॉडी को टॉक्सिन फ्री रखें

detox water for anti aging

कई लोगों को शरीर में जगह-जगह दानें और स्किन रैशेज जल्दी हो जाते हैं। ऐसा शरीर में जमा टॉक्सिन्स की वजह से भी हो सकता है। खासकर, गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट और टॉक्सिन फ्री रखना जरूरी है। इसके लिए, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। नारियल पानी, खीरा, वॉटर रिच फ्रूट्स और भी कई चीजें, शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालती हैं।

तुलसी और ऐलोवेरा के पानी से नहाएं

खुजली दूर करने के लिए, यह भी एक अच्छा विकल्प है। नहाने के पानी में कुछ पत्तियां तुलसी और ऐलोवेरा का अर्क मिलाकर नहाएं। इससे बैक्टीरियल इंफेक्शन्स दूर होंगे और स्किन हाइड्रेट भी रहेगी।

नोट- अगर आपको गर्मियों में खुजली की समस्या अक्सर परेशान करती है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

 

यह भी पढ़ें- गर्मी में घमौरियों से भर गया है शरीर, इन उपायों से पाएं राहत

गर्मियों में इचिंग को दूर करने के लिए, इन टिप्स की मदद लें। इसे आप घर पर आसानी से फॉलो कर सकती हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।