herzindagi
ways to get rid of prickly heat rash

गर्मी में घमौरियों से भर गया है शरीर, इन उपायों से पाएं राहत

उच्च तापमान में लंबे वक्त तक रहने के कारण घमौरियां हो ही जाती है। हालांकि आप इन उपायों की मदद से इससे बचाव कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-04-23, 19:23 IST

अप्रैल के महीने में ही गर्मी अपने चरम पर है। चिलचिलाती धूप के कारण घर से बाहर निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादा देर तक धूप में रहने के कारण घमौरियों की समस्या भी बढ़ जाती है। इसे हम हीट रैश के नाम से भी जानते हैं। छोटे-छोटे लाल लाल दाने निकलने के कारण इसमें खुजली और जलन होती है। कई बार तो कपड़े पहनने में भी दिक्कत आने लगती है। अगर आप भी गर्मियों के मौसम में घमौरियों से बचना चाहते हैं तो इन उपायों की मदद ले सकते हैं। दरअसल ये नुस्खा मेरा खुद का आजमाया हुआ है। अक्सर हमारी दादी इन नुस्खों से ही घर पर घमौरियों का इलाज करती हैं। आइए जानते है इस बारे में

गर्मी में घमौरियों से बचने के उपाय (tips to get rid of prickly heat rash)

prickley heat

  • घमौरियों को दूर करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी ठंडी होती है। इसके इस्तेमाल से घमौरियों से राहत मिल सकती है। आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे कुछ देर फ्रिज में रख दें। जहां पर भी घमौरियां हुई हैं वहां पर इस लेप को 15 मिनट लगा कर रख लें,इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
  • घमौरियों को दूर करने के लिए आप एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका सूथिंग गुण स्किन को काफी राहत पहुंचाता है। एलोवेरा की पत्ती से इसका गूदा निकलें। कुछ देर इसे फ्रिज में रखें। इसके बाद इसे घमौरियों पर 15 से 20 मिनट लगा कर रखें। इससे भी राहत महसूस होगी।
  • घमौरियों से बचाव के लिए जितना हो सके गर्मियों में आप कॉटन फैब्रिक का ही कपड़ा पहनें। इसमें पसीना सोखने के गुण होते हैं, इससे आपकी त्वचा सांस ले पाती है।

यह भी पढ़ें- क्या लू लगने से पड़ सकता है दिल का दौरा? एक्सपर्ट से जानें

HEAT RASHES

  • घमौरियों से बचने के लिए जितना हो सके खुद को हाइड्रेट रखें, जितना हो सके हाइड्रेटिंग फलों और सब्जियों का सेवन करें। बॉडी को डिटॉक्स करें। इसके लिए आप नींबू पानी या और भी कई तरह के डिटॉक्स से ड्रिंक का सहारा ले सकते हैं। इससे शरीर से विषाक्त पदार्थ आसानी से निकल जाते हैं।
  • जब कभी भी धूप से आएं,कुछ देर बाद ठंडे पानी से शॉवर जरूर लें। इससे शरीर पर जमा पसीना निकल जाता है। इंफेक्शन और घमौरियां का खतरा नहीं रहता है।

यह भी पढ़ें-क्या है कोल्ड प्लंज थेरेपी? जिससे स्ट्रेस होता है कम, स्किन करता है ग्लो

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

 image credit-Freepik

 आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।