दांतों और मुंह को साफ करने के लिए आप ब्रशिंग, फ्लॉसिंग और माउथवॉश से लेकर क्या-क्या नहीं करती। लेकिन फिर भी सांसों की बदबू और कैविटी आपका पीछा नहीं छोड़ती है। हालांकि ये सभी चीजें कुछ हद तक टार्टर और सांसों की बदबू को रोकती है, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल के कारण इसके ज्यादा इस्तेमाल से ओरल कैंसर और ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए आपको केमिकल युक्त माउथवॉश से बचना चाहिए। अगर आप भी ओरल हेल्थ के लिए माउथवॉश का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन आपको केमिकल युक्त माउथवॉश पसंद नहीं है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा नेचुरल माउथवॉश लेकर आए है जो टार्टर को दूर करने में हेल्प करने के साथ-साथ दांतों की सफाई में भी हेल्प करेगा और मुंह की बदबू को भी दूर करेगा। आइए जानें कौन सा है ये माउथवॉश और इसे आप घर में कैसे बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बालों में हो गया है डैंड्रफ तो शैम्पू की जगह इस्तेमाल करें माउथफ्रेशनर, जानें फायदे और लगाने का तरीका
अगर गम लाइन के ऊपर टार्टर होता है तो यह आपके लिए हानिकाकर हो सकता है क्योंकि बैक्टीरिया आपके मसूड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है और धीरे-धीरे एक घातक मसूड़ों की बीमारी विकसित हो सकती हैं। इसके अलावा, मसूड़ों की बीमारी के ये बैक्टीरिया, कभी-कभी हार्ट और अन्य हेल्थ प्रॉब्लम्स का कारण बन सकते हैं। टार्टर के आम लक्षणों में दांतों के बीच या मसूड़ों की लाइन पर पीले या भूरे रंग का जमाव शमिल है। मुंह में बैक्टीरिया खाने में मौजूद शुगर और कार्बोहाइड्रेट के कारण होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सावधान! माउथवॉश के इस्तेमाल से आपको हो सकती है डायबिटीज
आप अपना खुद का घर में बना माउथवॉश कब बना रही हैं!
All Image Courtesy: Pxhere.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।