टूथपेस्‍ट से पेस्‍ट ही नहीं प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट भी कर सकती हैं आप

टूथपेस्‍ट की हेल्‍प से आप आसानी से घर में ही प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट कर सकती हैं। शायद आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन इस आर्टिकल के माध्‍यम से आपको यकीन हो जाएगा।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-07-18, 18:34 IST
toothpaste for pregnancy test main

मां बनने का अहसास हर महिला के जीवन का सबसे सुखद होता है।
गर्भ के अंदर उसके होने का अहसास, दिल को एक ठंडक सी दे जाता था।
प्रेग्‍नेंट होने का हल्‍का सा अहसास महिला को यह जानने के लिए विवश कर देता है कि क्‍या वह सच में मां बनने वाली हैं। ऐसा ही कुछ अहसास मेरे पड़ोस में रहने वाली कविता को भी हो रहा था। जी हां कुछ दिनों से 28 साल की कविता लग रहा था कि वह प्रेग्‍नेंट हैं और प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट के लिए वह बाजार में मिलने वाले उपकरण की बजाय घर में ही कुछ उपायों की खोज कर रही थी। लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा कौन सा घरेलू उपाय है, जिसकी हेल्‍प से वह ऐसा कर सकती है। अगर कविता की तरह आपको भी लगता है कि आप प्रेग्‍नेंट है और प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट करना चाहती हैं तो आप घर बैठे आसानी से प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट कर सकती हैं। जी हां टूथपेस्‍ट की हेल्‍प से आप आसानी से घर में ही प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट कर सकती हैं। शायद आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन इस आर्टिकल के माध्‍यम से आपको यकीन हो जाएगा। आइए हम आपको बताते हैं कि घर बैठे टूथपेस्‍ट से प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट कैसे किया जा सकता है।

Read more: दिन में तीन से चार बार खाती हैं फ्रूट्स तो अपने घरवालों को जल्द सुना सकती हैं गुड न्यूज

toothpaste for pregnancy test inside

प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट के लिए किन चीजों की जरूरत है?

  • वाइट टूथपेस्‍ट- 1 चम्‍मच
  • डिसपोजेबल ग्‍लास- 1

प्रेग्‍नेंसी और टूथपेस्‍ट

टूथपेस्‍ट से प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट करने के लिए आपको वाइट कलर के टूथपेस्‍ट सुबह के पहले यूरिन, और 1 ग्लास की जरूरत होती है। 1 डिस्पोजेबल ग्लास में अपने पहले यूरिन का सैंपल लें। अब यूरीन में 1 चम्मच टूथपेस्ट मिला दें। अगर टूथपेस्‍ट मिलाने के बाद यूरिन का कलर बदलकर नीला हो जाता है तो यह आपके प्रेग्‍नेंट होने का संकेत है। इसके अलावा झाग का प्रेग्‍नेंसी का संकेत है। लेकिन अगर आपको इस उपाय को करने के दौरान कोई भी बदलाव दिखाई नहीं देते तो इससे पूरी तरह से यह नहीं समझना चाहिए है कि आप प्रेगनेंट नहीं हैं।

toothpaste for pregnancy test inside

प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट के लिए टूथपेस्ट ही क्‍यों?

हालांकि टूथपेस्‍ट से होममेड प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होता है, लेकिन हर टिप्‍स की तरह इसके भी कई फायदे और नुकसान है। अब सवाल यह उठता है कि टूथपेस्ट से प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट कितना सही है? जी हां यह बिल्कुल सही है कि सुबह के समय का पहला यूरिन प्रेग्‍नेंसी के लक्षणों का पता लगाने में हेल्‍प करता है, क्योंकि उस समय एचसीजी का लेवल हाई होता है, जो सही मायने में प्रेग्‍नेंसी के लक्षणों का पता लगाने में हेल्‍प करता है।

Read more: जानिए, सही उम्र में प्रेगनेंसी प्लान करना आपके लिए क्यों है जरूरी

प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट के लिए इस्‍तेमाल होने वाले ये घरेलू उपाय जरूरी नहीं है कि 100 प्रतिशत सही ही हो। इसके अलावा, जब मिश्रण को लंबे समय के लिए छोड़ दिया जाता है, तो उसका कलर अपने आप बदल जाता है। इससे परिणाम को लेकर आप हमेशा उलझन में रहती है। हालांकि 2-3 बार कोशिश करने के बाद आप इसकी आसानी से जान सकती हैं। परिणाम प्राप्त करने के लिए कोई निर्धारित समय नहीं है। इसलिए इससे चेक करने के बाद प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट करना बेहद जरूरी होता है।
प्रेग्‍नेंसी एक सुंदर स्‍टेज है, जिसमें कई कठिनाइयों के बावजूद एक महिला इस दुनिया में एक नये जीव को लाने पर गर्व महसूस कराती है। इसलिए यह टेस्‍ट हर महिला के लाइफ में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP