सर्दियों में डिनर के बाद कर लें ये काम, डाइजेशन रह सकता है दुरुस्त

सर्दियों में पाचन तंत्र धीमा हो जाता है जिसके कारण कई तरह की दिक्कतें होती है। अगर आप रात के खाने के बाद ये काम कर लेंगे तो आपका पाचन तंत्र ठीक प्रकार से काम करेगा।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-13, 13:00 IST
image

सर्दियों में पाचन तंत्र धीमा हो जाता है, खासकर रात के वक्त खाना ठीक प्रकार से पच नहीं पता है क्योंकि अक्सर खाने के बाद हमें ठंडी लगती है और हम सीधे बिस्तर में पहुंच जाते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि हमें पाचन तंत्र से जुड़ी कई तरह की समस्याएं जैसे ब्लोटिंग, गैस, कब्ज की शिकायत होने लगती है। अगर आप भी सर्दियों में पाचन तंत्र को दुरुस्त रखना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जिन्हें आप डिनर के बाद फॉलो करें तो आपको फायदा मिल सकता है। चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से

पाचन दुरुस्त करने के लिए डिनर के बाद कर लें ये काम

walk after dinner

खाना खाने के बाद कम से कम 20 मिनट जरूर पहले इससे पाचन तंत्र सक्रिय होता है और खाना डाइजेस्ट होने में मदद मिलती है जिससे आप अपच और गैस जैसी समस्याओं से बचते हैं।

इसके अलावा आप खाना खाने के बाद कुछ मसाले का मिश्रण भी चबा सकते हैं। जैसे सौंफ,धनिया जीरा इससे भी डाइजेशन दुरुस्त होता है। इन मसाले में पाचन एंजाइम को सक्रिय करने वाले तत्व होते हैं जो भोजन को आसानी से पचने में मदद करते हैं।

पाचन दुरुस्त रखने के लिए आप खाना खाने के बाद एक गिलास गुनगुना पानी भी पी सकते हैं। इससे भी पाचन क्रिया बेहतर होती है। पेट में एसिड का स्तर संतुलित रहता है।

यह भी पढ़ें-जोड़ों के दर्द में किस तरह फायदेमंद है कैस्टर ऑयल? जानिए यहां

herbal-tea-after dinner

खाना खाने के बाद आप हर्बल चाय जैसे अदरक और तुलसी वाली चाय पी सकते हैं, इससे भी पाचन तंत्र ठीक प्रकार से काम करता है।

खाना खाने के बाद कुछ देर आप वज्रासन में बैठ सकते हैं। इससे भी पाचन में सुधार होता है। गैस और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं कम होती हैं।

यह भी पढ़ें-ग्लूटेन फ्री डाइट पर हैं तो भूल से भी ना करें ये गलतियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP